About us
Home » About us
हैलो दोस्तों।
मेरा नाम मनीष कुमार ,इस वेबसाइट englishsikhe.in
का Admin हूं ।मैं बेगूसराय, बिहार का रहने वाला हूं। और पिछले 10 सालों से अध्यापन क्षेत्र से जुड़ा हूं।
वैसे तो प्रत्यक्ष रूप से मुझसे बहुत सारे छात्र जुड़े हीं रहते हैं। लेकिन इस वेबसाइट का उद्देश्य वैसे छात्रों से जुड़ना है ,जो दूर के इलाक़े के होने के कारण मुझसे प्रत्यक्ष रूप से जुड़ नहीं पाते। और अपनी अंग्रेजी ज्ञान में तेजी के साथ प्रवीणता नहीं ला पाते।मैंने हिंदी माध्यम वाले वैसे छात्रों की मदद की एक कोशिश की है ,देखते हैं, इसमें मुझे कितनी सफलता मिलती है । आपसे भी आग्रह है अगर आपको यह साइट थोड़ी भी उपयोगी लगे ,तो जरूर अंग्रेजी में प्रवीणता लाने को उत्सुक छात्रों के बीच share करें।
घन्यवाद।