Emphatic of Subject

Emphatic of Subject

(1) जब वाक्य single हो क्या वाक्य में Subject पर बल हो ,तब उसका उच्चारण इस प्रकार होगा,
यह तुम्हीं हो “
और इसका अनुबाद इस प्रकार होगा – It is you

परंतु जब यही वाक्य double हो जाएगा, तब इसका उच्चारण बदल कर यूँ होगा
तुमने हीं ……
हालाँकि इसका अनुवाद नहीं बदलेगा परंतु पहले वाक्य के समाप्त होते हीं, पहले Relative pronoun लगेगा। फिर दूसरा वाक्य अपने tense के अनुसार उतर जाएगा।

तुमने ही मेरी कलम ली है ।
– It is you who have taken my pen

उस कुते ने ही मुझे काटा है।
– it is that dog which has bitten me

Relative pronoun = ( आदमी के लिए = who अन्य के लिए: which /that)

यह भी पढ़ें :-

USE OF MAY

Sentence of future tense

Sentence of confederal mood -B विश्वास वर्धक शब्द

② जब वाक्य “जो / जिसने “ से प्रारंभ हो –

(1) Subject आगे आएगा ।
(2) फिर Relative pronoun लगेगा
(3) फिर वाक्य में वह Subject या उसका pronoun नहीं लगेगा ,जिसके लिए relative pronoun का प्रयोग हो चुका है।

जो लड़का वहाँ खेल रहा है, वह मेरा भाई है।

The boy who is playing there he is my brother .(XX)
The boy who is playing there is my brother (✓)

(3) जब वाक्य में पहले Subject हो फिर “जो / जिसने “ का प्रयोग हो :- इसका अनुवाद भी नियम दो की तरह होगा।

लड़का जो पढ़ता है, वह प्रथम आता है।…
-The boy who reads, stand first.

Translate into English:-

जो लड़का तुमसे मिलने आया, वह बहुत धनी है। जिस लड़के के पिता अमेरिका में है, वह आया है। जिस आदमी को तुमने झोला दिया था, वह नहीं आया है। जो घड़ी तुमने मुझे दी थी, वह खराब हो गई है। यही टेबुल है जिसे तुमने मुझे दिया था। जो चित्र मेरे हाथ में है, वह सुंदर है। मैं उस लड़के को जानता हूँ जो बहुत लंबा है। यही वह किताब है जिसके पन्ने फटे है। जो लड़का पढ़ता है, वह पास करता है। जो किताब बिछावन पर है. वह पुरानी है। लड़के जो जाना चाहते हैं, जा सकते हैं। उस व्यक्ति को कोई नहीं मार सकता जिसे भगवान बचाते हैं। यही आदमी है जिसने कल मेरी मदद की।

Solution –

The boy who came to see you is very rich. The boy whose father is in America has come. The man to whom you gave the bag has not come. The watch you gave me is out of order. This is the table you gave me. The picture I have in my hand is beautiful. I know the boy who is very tall. This is the book whose pages are torn. The boy who reads succeeds. The book that is on the bed is old. The boys who want to go can go. No one can kill the person whom God saves. This is the man who helped me yesterday.

यह भी पढ़ें :-

Sentence of Communication mood -B माध्यम प्रधान वाक्य

Present continuous tense hindi to english:- uses , example, exercise

Past indefinite tense rules and exercise in hindi

future indefinite tense uses and exercises in hindi

Translate into English:-

इन लड़कों ने ही तो लड़कियों को चिढ़ाया है।
तुमने ही तो मेरी घड़ी चुराई है।समाचार-पत्रों ने ही तो यह समाचार छापा है। इस शिक्षक ने ही तो मुझे गणित सिखाई है।इस कलाकार ने ही तो यह सुंदर चित्र बनाया है।इस वैज्ञानिक ने ही तो यह खोज की है।इस बच्चे ने ही तो वह खिलौना तोड़ा है।इन छात्रों ने ही तो यह प्रोजेक्ट पूरा किया है।
इस कंपनी ने ही तो यह उत्पाद लॉन्च किया है।
इन खिलाड़ियों ने ही तो मैच जीता है।
इस लेखक ने ही तो यह उपन्यास लिखा है।
इस पुलिस अधिकारी ने ही तो अपराधी को पकड़ा है।

इस गायक ने ही तो यह गाना गाया है।

इस रसोइए ने ही तो यह स्वादिष्ट खाना बनाया है।
इन मजदूरों ने ही तो यह इमारत बनाई है।
इस किसान ने ही तो यह फसल उगाई है।
इस फिल्म ने ही तो मुझे प्रेरित किया है।
इस शिक्षक ने ही तो मुझे जीवन का पाठ पढ़ाया है।

इस इंजीनियर ने ही तो यह पुल बनाया है।
इस डॉक्टर ने ही तो मेरी जान बचाई है।
इस छात्र ने ही तो परीक्षा में टॉप किया है।
इस प्रबंधक (manager) ने ही तो कंपनी को सफलता दिलाई है।इस मित्र ने ही तो मुझे मुश्किल समय में सहारा दिया है।

Solution –

It is these boys who have teased the girls.
It is you who have stolen my watch.
It is the newspapers that have published this news.It is this teacher who has taught me mathematics.It is this artist who has made this beautiful painting.It is this scientist who has made this discovery.
It is this child who has broken that toy.
It is these students who have completed this project.It is this company that has launched this product.It is these players who have won the match.It is this author who has written this novel.It is this police officer who has caught the criminal.
It is this singer who has sung this song.
It is this cook who has made this delicious food.It is these workers who have built this building.It is this farmer who has grown this crop.It is this film that has inspired me.It is this teacher who has taught me the lesson of life.It is this engineer who has built this bridge.
It is this doctor who has saved my life.
It is this student who has topped the exam.It is this manager who has led the company to success.It is this friend who has supported me in difficult times.

Translate into English –

लड़की जो मेहनत करती है, वह सफलता पाती है।
लड़का जो पढ़ता है, वह प्रथम आता है।
लड़का जो पीले शर्ट में है, वह मेरा भाई है।
लड़की जो वहां खड़ी है वह मेरी बहन है
लड़का जो खेलता है, वह फिट रहता है।
लड़की जो गाना गाती है, वह सबका दिल जीतती है।
लड़का जो अभ्यास करता है, वह बेहतर खिलाड़ी बनता है।
लड़की जो समय पर आती है, उसे सराहा जाता है।
लड़का जो चाय बनाता है, वह रसोई का राजा है।
बच्चे जो किताबें पढ़ते है, उसकी सोच विस्तृत होती है।
लड़का जो दौड़ता है, वह स्वस्थ रहता है।
औरत जो चित्रकारी करती है, उसकी कला अनूठी होती है।
लोग जो मदद करता है, उसे सब पसंद करते हैं।
लड़की जो अच्छा खाना बनाती है, सब उसकी तारीफ करते हैं।
लड़का जो जिम जाता है, वह ताकतवर बनता है।
लड़की जो ध्यान करती है, वह शांत रहती है।
लड़का जो संगीत बजाता है, वह लोगों को खुश करता है।
बच्चे जो कड़ी मेहनत करती है, वह अपने लक्ष्यों को प्राप्त करती है।
लोग जो वाद-विवाद करता है, वह अपनी बात साबित करता है।

Solution –

The girl who works hard achieves success.
The boy who studies comes first.
The boy in the yellow shirt is my brother.
The girl who is standing there is my sister.
The boy who plays sports stays fit.
The girl who sings wins everyone’s heart.
The boy who practices becomes a better player.
The girl who arrives on time is appreciated.
The boy who makes tea is the king of the kitchen.
Children who read books have a broad mind.
The boy who runs stays healthy.
The woman who paints has unique art.
The person who helps is liked by everyone.
The girl who cooks well is praised by all.
The boy who goes to the gym becomes strong.
The girl who meditates stays calm.
The boy who plays music makes people happy.
The child who works hard achieves their goals.
The person who engages in debates proves their point.

Hi दोस्तों अगर कोई सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट करे। अगर आप इस वेबसाइट के सभी आर्टिकल को एक हीं जगह देखना चाहते है , तो यहां क्लिक करें।

धन्यवाद

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.