future perfect tense in hindi–pehchan ,structure ,examples

Future Perfect Tense in Hindi – pahchan , structure, examples. यह आर्टिकल आपको भविष्य में घटित होने वाली क्रियाओं की दुनिया में ले जाएगा। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि भविष्य पूर्ण काल (Future Perfect Tense) को हिंदी में कैसे पहचाना जाता है, इसके वाक्यों की संरचना कैसे होती है, और इसके प्रभावी उपयोग को समझने के लिए सरल और रोचक उदाहरण भी देखेंगे। यदि आप अंग्रेजी व्याकरण में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते हैं और अंग्रेजी आत्मविश्वास से बोलना-लिखना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है!

future perfect tense in hindi–pehchan ,structure ,examples

future perfect tense affirmative sentence in hindi :-

future perfect tense ki pehchan :-

OR

future perfect tense affirmative sentence ki pehchan :-

पहचान :-

हिन्दी वाक्यों को क्रिया (verb)के अन्त में” चुकुंगा/चुकुंगे /चुकुंगी/ “अथवा” ..चुका रहेगा/चुकी रहेगी /चुके रहेंगे/ “ लगा रहता है।

future perfect tense affirmative sentence examples in hindi :-

मैं दोपहर तक सभी ईमेल भेज चुका होऊंगा।

हम शाम तक अपना सारा काम खत्म कर चुके होंगे।

तुम सुबह तक अपनी यात्रा समाप्त कर चुके होगे।

तुम्हारे आने तक वे खाना बना चुके होंगे।

अगले साल तक राम नई कार खरीद चुका होगा।

बच्चे अगले महीने तक विदेश यात्रा कर चुके होंगे।

future perfect tense affirmative sentence structure :-

Subject + shall/will + have+V3 +Object.

future perfect tense affirmative sentences example hindi to english :-

1. वह अपना काम पूरा कर चुका होगा।

He will have completed his work.

2. हम अगले महीने तक नई किताबें पढ़ चुके होंगे।

We will have read new books by next month.

3. छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी कर चुके होंगे।

The students will have prepared for their exams.

4. वे समय पर प्रोजेक्ट जमा कर चुके होंगे।

They will have submitted the project on time.

5. बारिश आने से पहले खेतों में बीज बोए जा चुके होंगे।

The seeds will have been sown in the fields before the rain comes.

6. डॉक्टर ने मरीज का इलाज कर दिया होगा।

The doctor will have treated the patient.

7. वह शहर पहुंच चुका होगा।

He will have reached the city.

8. हम समय पर सिनेमा हॉल पहुंच चुके होंगे।

We will have reached the cinema hall on time.

9. वह अपना घर बनवा चुका होगा।

He will have built his house.

10. मैं अपना होमवर्क कर चुका होऊंगा।

I will have done my homework.

11. तुम किताब पढ़ चुके होगे।

You will have read the book.

12. वे सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके होंगे।

They will have participated in all competitions.

13. उसकी नयी फिल्म रिलीज हो चुकी होगी।

His new movie will have been released.

14. हम सब ने मिलकर खाना बना लिया होगा।

We will have cooked the food together.

15. वह नई पुस्तक प्रकाशित कर चुका होगा।

He will have published the new book.

16. बच्चे स्कूल जा चुके होंगे।

The children will have gone to school.

17. मैंने अपना जन्मदिन मना लिया होगा।

I will have celebrated my birthday.

18. वह नयी नौकरी हासिल कर चुका होगा।

He will have secured a new job.

19. उसने सभी प्रश्नों के उत्तर दे दिए होंगे।

He will have answered all the questions.

20. वे सभी ताजमहल देख चुके होंगे।

They will have seen the Taj Mahal.

21. मैं अपना नाश्ता कर चुका होऊंगा।

I will have had my breakfast.

22. वह किताब लिख चुका होगा।

He will have written the book.

23. हम सभी काम निपटा चुके होंगे।

We will have finished all the work.

24. वह नई गाड़ी खरीद चुका होगा।

He will have bought a new car.

25. तुम अपना सामान पैक कर चुके होगे।

You will have packed your luggage.

26. वह शहर घूम चुका होगा।

He will have toured the city.

27. वे सभी अभ्यास कर चुके होंगे।

They will have practiced everything.

28. हमने सभी फल खा लिए होंगे।

We will have eaten all the fruits.

29. वह दोपहर तक लौट चुका होगा।

He will have returned by afternoon.

30. वह अपना निबंध पूरा कर चुका होगा।

He will have completed his essay.

31. उसने सभी चिट्ठियाँ लिख दी होंगी।

He will have written all the letters.

32. तुम लोग अपनी समस्याएं हल कर चुके होगे।

You will have solved your problems.

33. वे अपने वादे पूरे कर चुके होंगे।

They will have fulfilled their promises.

34. वह समय पर बैंक पहुंच चुका होगा।

He will have reached the bank on time.

35. वह अगले साल तक कॉलेज में दाखिला ले चुका होगा।

He will have enrolled in college by next year.

36. वे अगले महीने तक परीक्षा दे चुके होंगे।

They will have taken the exam by next month.

37. वह अगले महीने तक नई नौकरी जॉइन कर चुका होगा।

He will have joined the new job by next month.

38. तुमने अपने सभी काम पूरे कर लिए होंगे।

You will have completed all your work.

39. वह शहर की सभी प्रसिद्ध जगहें देख चुका होगा।

He will have seen all the famous places in the city.

40. उसने अपने सभी दोस्तों को बुला लिया होगा।

He will have called all his friends.

आपको यह भी पसंद आएगा :-

Present indefinite tense sentence in hindi -pehchan ,structure ,examples

Present indefinite tense hindi to english:- uses , example, exercise

Present continuous tense sentence in hindi-pehchan ,structure ,examples

Present continuous tense hindi to english:- uses , example, exercise

Present perfect tense sentence in hindi- pehchan ,structure ,examples

Present perfect tense hindi to english:- uses , example, exercise

Present perfect continuous tense sentences in hindi -pehchan ,structure ,examples

future perfect tense negative sentence in hindi :-

future perfect tense negative sentence ki pehchan :-

पहचान :-

(i) हिन्दी वाक्यों को क्रिया (verb)के अन्त में” चुकुंगा/चुकुंगे /चुकुंगी/ “अथवा” ..चुका रहेगा/चुकी रहेगी /चुके रहेंगे/ “लगा रहता है।

(ii) हिन्दी वाक्य में “नहीं ” शब्द लगा रहता है।

future perfect tense negative sentence examples in hindi :-

मैं दोपहर तक सभी ईमेल नहीं भेज चुका होऊंगा।

हम शाम तक अपना सारा काम खत्म नहीं कर चुके होंगे।

तुम सुबह तक अपनी यात्रा समाप्त नहीं कर चुके होगे।

तुम्हारे आने तक वे खाना नहीं बना चुके होंगे।

अगले साल तक राम नई कार नहीं खरीद चुका होगा।

बच्चे अगले महीने तक विदेश यात्रा नहीं कर चुके होंगे।

future perfect tense negative sentence structure :-

Subject + shall/will + not +have+V3 +Object.

future perfect tense negative sentences example hindi to english :-

1. वह अपना काम पूरा नहीं कर चुका होगा।

He will not have completed his work.

2. हम अगले महीने तक नई किताबें नहीं पढ़ चुके होंगे।

We will not have read new books by next month.

3. छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी नहीं कर चुके होंगे।

The students will not have prepared for their exams.

4. वे समय पर प्रोजेक्ट जमा नहीं कर चुके होंगे।

They will not have submitted the project on time.

5. बारिश आने से पहले खेतों में बीज बोए नहीं जा चुके होंगे।

The seeds will not have been sown in the fields before the rain comes.

6. डॉक्टर ने मरीज का इलाज नहीं कर दिया होगा।

The doctor will not have treated the patient.

7. वह शहर नहीं पहुंच चुका होगा।

He will not have reached the city.

8. हम समय पर सिनेमा हॉल नहीं पहुंच चुके होंगे।

We will not have reached the cinema hall on time.

9. वह अपना घर नहीं बनवा चुका होगा।

He will not have built his house.

10. मैं अपना होमवर्क नहीं कर चुका होऊंगा।

I will not have done my homework.

11. तुम किताब नहीं पढ़ चुके होगे।

You will not have read the book.

12. वे सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले चुके होंगे।

They will not have participated in all competitions.

13. उसकी नयी फिल्म रिलीज नहीं हो चुकी होगी।

His new movie will not have been released.

14. हम सब ने मिलकर खाना नहीं बना लिया होगा।

We will not have cooked the food together.

15. वह नई पुस्तक प्रकाशित नहीं कर चुका होगा।

He will not have published the new book.

16. बच्चे स्कूल नहीं जा चुके होंगे।

The children will not have gone to school.

17. मैंने अपना जन्मदिन नहीं मना लिया होगा।

I will not have celebrated my birthday.

18. वह नयी नौकरी हासिल नहीं कर चुका होगा।

He will not have secured a new job.

19. उसने सभी प्रश्नों के उत्तर नहीं दे दिए होंगे।

He will not have answered all the questions.

20. वे सभी ताजमहल नहीं देख चुके होंगे।

They will not have seen the Taj Mahal.

21. मैं अपना नाश्ता नहीं कर चुका होऊंगा।

I will not have had my breakfast.

22. वह किताब नहीं लिख चुका होगा।

He will not have written the book.

23. हम सभी काम निपटा नहीं चुके होंगे।

We will not have finished all the work.

24. वह नई गाड़ी नहीं खरीद चुका होगा।

He will not have bought a new car.

25. तुम अपना सामान पैक नहीं कर चुके होगे।

You will not have packed your luggage.

26. वह शहर नहीं घूम चुका होगा।

He will not have toured the city.

27. वे सभी अभ्यास नहीं कर चुके होंगे।

They will not have practiced everything.

28. हमने सभी फल नहीं खा लिए होंगे।

We will not have eaten all the fruits.

29. वह दोपहर तक नहीं लौट चुका होगा।

He will not have returned by afternoon.

30. वह अपना निबंध पूरा नहीं कर चुका होगा।

He will not have completed his essay.

31. उसने सभी चिट्ठियाँ नहीं लिख दी होंगी।

He will not have written all the letters.

32. तुम लोग अपनी समस्याएं हल नहीं कर चुके होगे।

You will not have solved your problems.

33. वे अपने वादे पूरे नहीं कर चुके होंगे।

They will not have fulfilled their promises.

34. वह समय पर बैंक नहीं पहुंच चुका होगा।

He will not have reached the bank on time.

35. वह अगले साल तक कॉलेज में दाखिला नहीं ले चुका होगा।

He will not have enrolled in college by next year.

36. वे अगले महीने तक परीक्षा नहीं दे चुके होंगे।

They will not have taken the exam by next month.

37. वह अगले महीने तक नई नौकरी जॉइन नहीं कर चुका होगा।

He will not have joined the new job by next month.

38. तुमने अपने सभी काम पूरे नहीं कर लिए होंगे।

You will not have completed all your work.

39. वह शहर की सभी प्रसिद्ध जगहें नहीं देख चुका होगा।

He will not have seen all the famous places in the city.

40. उसने अपने सभी दोस्तों को नहीं बुला लिया होगा।
He will not have called all his friends.

यह भी पढ़ें :-
Present perfect continuous tense rules and exercises in hindi

Past indefinite tense sentences examples in hindi-pehchan ,structure ,examples

Past indefinite tense rules and exercise in hindi

past continuous tense examples in hindi -pehchan ,structure ,examples

past continuous tense rules and exercise in hindi

past perfect tense uses and exercises in hindi

future perfect tense interrogative sentence in hindi :-

(A) प्रश्नवाचक वाक्य जब ‘क्या’ से शुरू हो :-

future perfect tense interrogative sentence ki pehchan :-

पहचान :-

(i) हिन्दी वाक्यों को क्रिया (verb)के अन्त में” चुकुंगा/चुकुंगे /चुकुंगी/ “अथवा” ..चुका रहेगा/चुकी रहेगी /चुके रहेंगे/ “लगा रहता है।

(ii) वाक्य “क्या “शब्द से शुरू होगा

future perfect tense interrogative sentence examples in hindi :-

क्या मैं दोपहर तक सभी ईमेल भेज चुका होऊंगा?

क्या हम शाम तक अपना सारा काम खत्म कर चुके होंगे?

क्या तुम सुबह तक अपनी यात्रा समाप्त कर चुके होगे?

क्या तुम्हारे आने तक वे खाना बना चुके होंगे?

क्या अगले साल तक राम नई कार खरीद चुका होगा?

क्या बच्चे अगले महीने तक विदेश यात्रा कर चुके होंगे?

future perfect tense interrogative sentence structure :-

Shall/will + Subject + have + V3 + Object ?

future perfect tense interrogative sentences example hindi to english :-

1. क्या वह अपना काम पूरा कर चुका होगा?

Will he have completed his work?

2. क्या हम अगले महीने तक नई किताबें पढ़ चुके होंगे?

Will we have read new books by next month?

3. क्या छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी कर चुके होंगे?

Will the students have prepared for their exams?

4. क्या वे समय पर प्रोजेक्ट जमा कर चुके होंगे?

Will they have submitted the project on time?

5. क्या बारिश आने से पहले खेतों में बीज बोए जा चुके होंगे?

Will the seeds have been sown in the fields before the rain comes?

6. क्या डॉक्टर ने मरीज का इलाज कर दिया होगा?

Will the doctor have treated the patient?

7. क्या वह शहर पहुंच चुका होगा?

Will he have reached the city?

8. क्या हम समय पर सिनेमा हॉल पहुंच चुके होंगे?

Will we have reached the cinema hall on time?

9. क्या वह अपना घर बनवा चुका होगा?

Will he have built his house?

10. क्या मैं अपना होमवर्क कर चुका होऊंगा?

Will I have done my homework?

11. क्या तुम किताब पढ़ चुके होगे?

Will you have read the book?

12. क्या वे सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके होंगे?

Will they have participated in all competitions?

13. क्या उसकी नयी फिल्म रिलीज हो चुकी होगी?

Will his new movie have been released?

14. क्या हम सब ने मिलकर खाना बना लिया होगा?

Will we have cooked the food together?

15. क्या वह नई पुस्तक प्रकाशित कर चुका होगा?

Will he have published the new book?

16. क्या बच्चे स्कूल जा चुके होंगे?

Will the children have gone to school?

17. क्या मैंने अपना जन्मदिन मना लिया होगा?

Will I have celebrated my birthday?

18. क्या वह नयी नौकरी हासिल कर चुका होगा?

Will he have secured a new job?

19. क्या उसने सभी प्रश्नों के उत्तर दे दिए होंगे?

Will he have answered all the questions?

20. क्या वे सभी ताजमहल देख चुके होंगे?

Will they have seen the Taj Mahal?

21. क्या मैं अपना नाश्ता कर चुका होऊंगा?

Will I have had my breakfast?

22. क्या वह किताब लिख चुका होगा?

Will he have written the book?

23. क्या हम सभी काम निपटा चुके होंगे?

Will we have finished all the work?

24. क्या वह नई गाड़ी खरीद चुका होगा?

Will he have bought a new car?

25. क्या तुम अपना सामान पैक कर चुके होगे?

Will you have packed your luggage?

26. क्या वह शहर घूम चुका होगा?

Will he have toured the city?

27. क्या वे सभी अभ्यास कर चुके होंगे?

Will they have practiced everything?

28. क्या हमने सभी फल खा लिए होंगे?

Will we have eaten all the fruits?

29. क्या वह दोपहर तक लौट चुका होगा?

Will he have returned by afternoon?

30. क्या वह अपना निबंध पूरा कर चुका होगा?

Will he have completed his essay?

31. क्या उसने सभी चिट्ठियाँ लिख दी होंगी?

Will he have written all the letters?

32. क्या तुम लोग अपनी समस्याएं हल कर चुके होगे?

Will you have solved your problems?

33. क्या वे अपने वादे पूरे कर चुके होंगे?

Will they have fulfilled their promises?

34. क्या वह समय पर बैंक पहुंच चुका होगा?

Will he have reached the bank on time?

35. क्या वह अगले साल तक कॉलेज में दाखिला ले चुका होगा?

Will he have enrolled in college by next year?

36. क्या वे अगले महीने तक परीक्षा दे चुके होंगे?

Will they have taken the exam by next month?

37. क्या वह अगले महीने तक नई नौकरी जॉइन कर चुका होगा?

Will he have joined the new job by next month?

38. क्या तुमने अपने सभी काम पूरे कर लिए होंगे?

Will you have completed all your work?

39. क्या वह शहर की सभी प्रसिद्ध जगहें देख चुका होगा?

Will he have seen all the famous places in the city?

40. क्या उसने अपने सभी दोस्तों को बुला लिया होगा?

Will he have called all his friends?

future perfect tense interrogative negative sentence in hindi :-

future perfect tense interrogative negative sentence ki pehchan :-

पहचान :-

(i) हिन्दी वाक्यों को क्रिया (verb)के अन्त में” चुकुंगा/चुकुंगे /चुकुंगी/ “अथवा” ..चुका रहेगा/चुकी रहेगी /चुके रहेंगे/ “लगा रहता है।

(ii) वाक्य “क्या “शब्द से शुरू होगा ।

(iii) हिन्दी वाक्य में “नहीं ” शब्द लगा रहता है।

future perfect tense interrogative negative sentence examples in hindi :-

क्या मैं दोपहर तक सभी ईमेल नहीं भेज चुका होऊंगा?

क्या हम शाम तक अपना सारा काम खत्म नहीं कर चुके होंगे?

क्या तुम सुबह तक अपनी यात्रा समाप्त नहीं कर चुके होगे?

क्या तुम्हारे आने तक वे खाना नहीं बना चुके होंगे?

क्या अगले साल तक राम नई कार नहीं खरीद चुका होगा?

क्या बच्चे अगले महीने तक विदेश यात्रा नहीं कर चुके होंगे

future perfect tense interrogative negative sentence structure :-

Shall/will + Subject + not + have + V3 + Object ?

OR

Shan’t /won’t + Subject + have + V3 + Object ?

future perfect tense interrogative negative sentences example hindi to english :-

1. क्या वह अपना काम पूरा नहीं कर चुका होगा?

Will he not have completed his work?

2. क्या हम अगले महीने तक नई किताबें नहीं पढ़ चुके होंगे?

Will we not have read new books by next month?

3. क्या छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी नहीं कर चुके होंगे?

Will the students not have prepared for their exams?

4. क्या वे समय पर प्रोजेक्ट जमा नहीं कर चुके होंगे?

Will they not have submitted the project on time?

5. क्या बारिश आने से पहले खेतों में बीज बोए नहीं जा चुके होंगे?

Will the seeds not have been sown in the fields before the rain comes?

6. क्या डॉक्टर ने मरीज का इलाज नहीं कर दिया होगा?

Will the doctor not have treated the patient?

7. क्या वह शहर नहीं पहुंच चुका होगा?

Will he not have reached the city?

8. क्या हम समय पर सिनेमा हॉल नहीं पहुंच चुके होंगे?

Will we not have reached the cinema hall on time?

9. क्या वह अपना घर नहीं बनवा चुका होगा?

Will he not have built his house?

10. क्या मैं अपना होमवर्क नहीं कर चुका होऊंगा?

Will I not have done my homework?

11. क्या तुम किताब नहीं पढ़ चुके होगे?

Will you not have read the book?

12. क्या वे सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले चुके होंगे?

Will they not have participated in all competitions?

13. क्या उसकी नयी फिल्म रिलीज नहीं हो चुकी होगी?

Will his new movie not have been released?

14. क्या हम सब ने मिलकर खाना नहीं बना लिया होगा?

Will we not have cooked the food together?

15. क्या वह नई पुस्तक प्रकाशित नहीं कर चुका होगा?

Will he not have published the new book?

16. क्या बच्चे स्कूल नहीं जा चुके होंगे?

Will the children not have gone to school?

17. क्या मैंने अपना जन्मदिन नहीं मना लिया होगा?

Will I not have celebrated my birthday?

18. क्या वह नयी नौकरी हासिल नहीं कर चुका होगा?

Will he not have secured a new job?

19. क्या उसने सभी प्रश्नों के उत्तर नहीं दे दिए होंगे?

Will he not have answered all the questions?

20. क्या वे सभी ताजमहल नहीं देख चुके होंगे?

Will they not have seen the Taj Mahal?

21. क्या मैं अपना नाश्ता नहीं कर चुका होऊंगा?

Will I not have had my breakfast?

22. क्या वह किताब नहीं लिख चुका होगा?

Will he not have written the book?

23. क्या हम सभी काम निपटा नहीं चुके होंगे?

Will we not have finished all the work?

24. क्या वह नई गाड़ी नहीं खरीद चुका होगा?

Will he not have bought a new car?

25. क्या तुम अपना सामान पैक नहीं कर चुके होगे?

Will you not have packed your luggage?

26. क्या वह शहर नहीं घूम चुका होगा?

Will he not have toured the city?

27. क्या वे सभी अभ्यास नहीं कर चुके होंगे?

Will they not have practiced everything?

28. क्या हमने सभी फल नहीं खा लिए होंगे?

Will we not have eaten all the fruits?

29. क्या वह दोपहर तक नहीं लौट चुका होगा?

Will he not have returned by afternoon?

30. क्या वह अपना निबंध पूरा नहीं कर चुका होगा?

Will he not have completed his essay?

31. क्या उसने सभी चिट्ठियाँ नहीं लिख दी होंगी?

Will he not have written all the letters?

32. क्या तुम लोग अपनी समस्याएं हल नहीं कर चुके होगे?

Will you not have solved your problems?

33. क्या वे अपने वादे पूरे नहीं कर चुके होंगे?

Will they not have fulfilled their promises?

34. क्या वह समय पर बैंक नहीं पहुंच चुका होगा?

Will he not have reached the bank on time?

35. क्या वह अगले साल तक कॉलेज में दाखिला नहीं ले चुका होगा?

Will he not have enrolled in college by next year?

36. क्या वे अगले महीने तक परीक्षा नहीं दे चुके होंगे?

Will they not have taken the exam by next month?

37. क्या वह अगले महीने तक नई नौकरी जॉइन नहीं कर चुका होगा?

Will he not have joined the new job by next month?

38. क्या तुमने अपने सभी काम पूरे नहीं कर लिए होंगे?

Will you not have completed all your work?

39. क्या वह शहर की सभी प्रसिद्ध जगहें नहीं देख चुका होगा?

Will he not have seen all the famous places in the city?

40. क्या उसने अपने सभी दोस्तों को नहीं बुला लिया होगा?

Will he not have called all his friends?

future perfect tense interrogative sentence in hindi :-

(B) प्रश्नवाचक वाक्य में जब “कब, क्यों, कहाँ, कैसे …” का प्रयोग हो :-

future perfect tense interrogative sentence ki pehchan :-

पहचान :-

(i) हिन्दी वाक्यों को क्रिया (verb)के अन्त में” चुकुंगा/चुकुंगे /चुकुंगी/ “अथवा” ..चुका रहेगा/चुकी रहेगी /चुके रहेंगे/ “लगा रहता है।

(ii) वाक्य में “कब, क्यों, कहाँ, कैसे ...”  लगा रहता है।

future perfect tense interrogative sentence examples in hindi :-

कब मैं सभी ईमेल भेज चुका होऊंगा?

कब तक हम अपना सारा काम खत्म कर चुके होंगे?

कब तक तुम अपनी यात्रा समाप्त कर चुके होगे?

तुम्हारे आने तक वे खाना क्यों बना चुके होंगे?

अगले साल तक राम नई कार कब खरीद चुका होगा?

अगले महीने तक बच्चे विदेश यात्रा क्यों कर चुके होंगे?

future perfect tense interrogative sentence structure :-

Question Word + shall/will + Subject + have +V3 + Object ?

Question Word =What /When/Where /Why /How.

future perfect tense interrogative sentences example hindi to english :-

1. वह अपना काम कब पूरा कर चुका होगा?

When will he have completed his work?

2. हम अगले महीने तक कौन-सी नई किताबें पढ़ चुके होंगे?

Which new books will we have read by next month?

3. छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी कैसे कर चुके होंगे?

How will the students have prepared for their exams?

4. वे समय पर प्रोजेक्ट क्यों जमा कर चुके होंगे?

Why will they have submitted the project on time?

5. बारिश आने से पहले खेतों में बीज कब बोए जा चुके होंगे?

When will the seeds have been sown in the fields before the rain comes?

6. डॉक्टर ने मरीज का इलाज कहाँ कर दिया होगा?

Where will the doctor have treated the patient?

7. वह शहर कब पहुंच चुका होगा?

When will he have reached the city?

8. हम समय पर सिनेमा हॉल कैसे पहुंच चुके होंगे?

How will we have reached the cinema hall on time?

9. वह अपना घर कहाँ बनवा चुका होगा?

Where will he have built his house?

10. मैं अपना होमवर्क कब कर चुका होऊंगा?

When will I have done my homework?

11. तुम किताब क्यों पढ़ चुके होगे?

Why will you have read the book?

12. वे सभी प्रतियोगिताओं में कैसे हिस्सा ले चुके होंगे?

How will they have participated in all competitions?

13. उसकी नयी फिल्म कब रिलीज हो चुकी होगी?

When will his new movie have been released?

14. हम सब ने मिलकर खाना कैसे बना लिया होगा?

How will we have cooked the food together?

15. वह नई पुस्तक कब प्रकाशित कर चुका होगा?

When will he have published the new book?

16. बच्चे स्कूल कब जा चुके होंगे?

When will the children have gone to school?

17. मैंने अपना जन्मदिन कहाँ मना लिया होगा?

Where will I have celebrated my birthday?

18. वह नयी नौकरी कैसे हासिल कर चुका होगा?

How will he have secured a new job?

19. उसने सभी प्रश्नों के उत्तर कब दे दिए होंगे?

When will he have answered all the questions?

20. वे सभी ताजमहल कहाँ देख चुके होंगे?

Where will they have seen the Taj Mahal?

21. मैं अपना नाश्ता कब कर चुका होऊंगा?

When will I have had my breakfast?

22. वह किताब क्यों लिख चुका होगा?

Why will he have written the book?

23. हम सभी काम कब निपटा चुके होंगे?

When will we have finished all the work?

24. वह नई गाड़ी कैसे खरीद चुका होगा?

How will he have bought a new car?

25. तुम अपना सामान कहाँ पैक कर चुके होगे?

Where will you have packed your luggage?

26. वह शहर कब घूम चुका होगा?

When will he have toured the city?

27. वे सभी अभ्यास कब कर चुके होंगे?

When will they have practiced everything?

28. हमने सभी फल कब खा लिए होंगे?

When will we have eaten all the fruits?

29. वह दोपहर तक क्यों लौट चुका होगा?

Why will he have returned by afternoon?

30. वह अपना निबंध कब पूरा कर चुका होगा?

When will he have completed his essay?

31. उसने सभी चिट्ठियाँ कब लिख दी होंगी?

When will he have written all the letters?

32. तुम लोग अपनी समस्याएं कब हल कर चुके होगे?

When will you have solved your problems?

33. वे अपने वादे कब पूरे कर चुके होंगे?

When will they have fulfilled their promises?

34. वह समय पर बैंक कैसे पहुंच चुका होगा?

How will he have reached the bank on time?

35. वह अगले साल तक कॉलेज में कब दाखिला ले चुका होगा?

When will he have enrolled in college by next year?

36. वे अगले महीने तक परीक्षा कैसे दे चुके होंगे?

How will they have taken the exam by next month?

37. वह अगले महीने तक नई नौकरी कब जॉइन कर चुका होगा?

When will he have joined the new job by next month?

38. तुमने अपने सभी काम कब पूरे कर लिए होंगे?

When will you have completed all your work?

39. वह शहर की सभी प्रसिद्ध जगहें कब देख चुका होगा?

When will he have seen all the famous places in the city?

40. उसने अपने सभी दोस्तों को क्यों बुला लिया होगा?

Why will he have called all his friends?

आपको यह भी पसंद आएगा :-

past perfect tense hindi to english sentences- uses , example, exercise

future indefinite tense in hindi-pehchan ,structure ,examples

future indefinite tense uses and exercises in hindi

future continuous tense uses and exercises in hindi

Future perfect tense uses and exercises in hindi

future perfect tense interrogative negative sentence in hindi :-

future perfect tense interrogative negative sentence ki pehchan :-

पहचान :-

(i) हिन्दी वाक्यों को क्रिया (verb)के अन्त में” चुकुंगा/चुकुंगे /चुकुंगी/ “अथवा” ..चुका रहेगा/चुकी रहेगी /चुके रहेंगे/ “लगा रहता है।

(ii) वाक्य में “कब, क्यों, कहाँ, कैसे …”  लगा रहता है।

(iii) हिन्दी वाक्य में “नहीं “ शब्द लगा रहता है।

future perfect tense interrogative negative sentence examples in hindi :-

कब मैं सभी ईमेल नहीं भेज चुका होऊंगा?

कब तक हम अपना सारा काम खत्म नहीं कर चुके होंगे?

कब तक तुम अपनी यात्रा समाप्त नहीं कर चुके होगे?

तुम्हारे आने तक वे खाना क्यों नहीं बना चुके होंगे?

अगले साल तक राम नई कार कब नहीं खरीद चुका होगा?

अगले महीने तक बच्चे विदेश यात्रा क्यों नहीं कर चुके होंगे?

future perfect tense interrogative negative sentence structure :-

Question Word + shall/will + Subject + not + have +V3 + Object ?

OR

Question Word + shan’t / won’t + Subject + have +V3 + Object ?

Question Word =What /When/Where /Why /How.

future perfect tense interrogative negative sentences example hindi to english :-

1. वह अपना काम कब पूरा नहीं कर चुका होगा?

When will he not have completed his work?

2. हम अगले महीने तक कौन-सी नई किताबें नहीं पढ़ चुके होंगे?

Which new books will we not have read by next month?

3. छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी कैसे नहीं कर चुके होंगे?

How will the students not have prepared for their exams?

4. वे समय पर प्रोजेक्ट क्यों जमा नहीं कर चुके होंगे?

Why will they not have submitted the project on time?

5. बारिश आने से पहले खेतों में बीज कब बोए नहीं जा चुके होंगे?

When will the seeds not have been sown in the fields before the rain comes?

6. डॉक्टर ने मरीज का इलाज कहाँ नहीं कर दिया होगा?

Where will the doctor not have treated the patient?

7. वह शहर कब नहीं पहुंच चुका होगा?

When will he not have reached the city?

8. हम समय पर सिनेमा हॉल कैसे नहीं पहुंच चुके होंगे?

How will we not have reached the cinema hall on time?

9. वह अपना घर कहाँ नहीं बनवा चुका होगा?

Where will he not have built his house?

10. मैं अपना होमवर्क कब नहीं कर चुका होऊंगा?

When will I not have done my homework?

11. तुम किताब क्यों नहीं पढ़ चुके होगे?

Why will you not have read the book?

12. वे सभी प्रतियोगिताओं में कैसे हिस्सा नहीं ले चुके होंगे?

How will they not have participated in all competitions?

13. उसकी नयी फिल्म कब रिलीज नहीं हो चुकी होगी?

When will his new movie not have been released?

14. हम सब ने मिलकर खाना कैसे नहीं बना लिया होगा?

How will we not have cooked the food together?

15. वह नई पुस्तक कब प्रकाशित नहीं कर चुका होगा?

When will he not have published the new book?

16. बच्चे स्कूल कब नहीं जा चुके होंगे?

When will the children not have gone to school?

17. मैंने अपना जन्मदिन कहाँ नहीं मना लिया होगा?

Where will I not have celebrated my birthday?

18. वह नयी नौकरी कैसे हासिल नहीं कर चुका होगा?

How will he not have secured a new job?

19. उसने सभी प्रश्नों के उत्तर कब नहीं दे दिए होंगे?

When will he not have answered all the questions?

20. वे सभी ताजमहल कहाँ नहीं देख चुके होंगे?

Where will they not have seen the Taj Mahal?

21. मैं अपना नाश्ता कब नहीं कर चुका होऊंगा?

When will I not have had my breakfast?

22. वह किताब क्यों नहीं लिख चुका होगा?

Why will he not have written the book?

23. हम सभी काम कब नहीं निपटा चुके होंगे?

When will we not have finished all the work?

24. वह नई गाड़ी कब नहीं खरीद चुका होगा?

When will he not have bought a new car?

25. तुम अपना सामान कहाँ नहीं पैक कर चुके होगे?

Where will you not have packed your luggage?

26. वह शहर कब नहीं घूम चुका होगा?

When will he not have toured the city?

27. वे सभी अभ्यास कब नहीं कर चुके होंगे?

When will they not have practiced everything?

28. हमने सभी फल कब नहीं खा लिए होंगे?

When will we not have eaten all the fruits?

29. वह दोपहर तक क्यों नहीं लौट चुका होगा?

Why will he not have returned by afternoon?

30. वह अपना निबंध कब पूरा नहीं कर चुका होगा?

When will he not have completed his essay?

31. उसने सभी चिट्ठियाँ कब नहीं लिख दी होंगी?

When will he not have written all the letters?

32. तुम लोग अपनी समस्याएं कब हल नहीं कर चुके होगे?

When will you not have solved your problems?

33. वे अपने वादे कब पूरे नहीं कर चुके होंगे?

When will they not have fulfilled their promises?

34. वह समय पर बैंक कब नहीं पहुंच चुका होगा?

When will he not have reached the bank on time?

35. वह अगले साल तक कॉलेज में कब दाखिला नहीं ले चुका होगा?

When will he not have enrolled in college by next year?

36. वे अगले महीने तक परीक्षा कब नहीं दे चुके होंगे?

When will they not have taken the exam by next month?

37. वह अगले महीने तक नई नौकरी कब जॉइन नहीं कर चुका होगा?

When will he not have joined the new job by next month?

38. तुमने अपने सभी काम कब पूरे नहीं कर लिए होंगे?

When will you not have completed all your work?

39. वह शहर की सभी प्रसिद्ध जगहें कब नहीं देख चुका होगा?

When will he not have seen all the famous places in the city?

40. उसने अपने सभी दोस्तों को कब नहीं बुला लिया होगा?

When will he not have called all his friends?

 

दोस्तों आपको यह अंक कैसा लगा ।इस अंक को और बेहतर बनाने के लिए कोई सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट करे।आपके सुझाव को जल्द हीं शामिल किया जाएगा, साथ ही आपके शिकायत को भी जल्द से जल्द दुर करने की हमारी पुरी कोशिश रहेगी।
धन्यवाद !

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.