Sentence of Communication mood -A

Sentence of Communication mood -A

(माध्यम प्रधान वाक्य )

 

इस lesson में माध्यम प्रधान वाक्य के शब्द जैसे कि “by ,with ,in ,on , through,via ” जैसे शब्दों के साथ
Hindi to English translation sikhe

 

(1) जब माध्यम के रूप में आदमी होगा, तब by का प्रयोग होगा।
वह राम के द्वारा बुलाया जाता है
He is called by Ram.

(2) जब माध्यम के रूप में Non-Living हो तब with का प्रयोग होगा।
मैं कलम से लिखता हूँ- 9 write with pen.

(3) जब माध्यम के रूप में Non-living हो, परंतु उससे गतिशीलता का गुण हो, तब by लगेगा।
मैं कार से जाता हूँ- 9 go by a car.

(4) जब माध्यम के रूप में Non-Living हो, तथा उसमें गतिशीलता का गुण भी हो, परंतु उसके पहले Adjective लगा हो, तब In का प्रयोग होगा।
मैं लाल कार से जाता हूँ- 9 go in a red car.

(5) जब माध्यम के रूप में पैदल, पाँव था पशु हो। तब on का प्रयोग होगा।
मैं गाँव पैदल जाता हूँ- I go to village on boot.

(6) जब माध्यम के रूप में पथ हो, तब through का प्रयोग होगा।

मैं वहाँ सड़क से जाता हूँ।
I go there through road.

(7) जब माध्यम के रूप में स्थान का नाम हो, तब νia का प्रयोग होगा।
मैं वहाँ बरौनी होकर जाता हूँ। I go there via Barauni

 

यह भी पढ़ें :-

Sentence of introductory “there /it”

Sentence of past tense

Emphatic of verb

Sentence of confederal mood -A विश्वास वर्धक वाक्य 

Present continuous tense sentence in hindi-pehchan ,structure ,examples

Past indefinite tense sentences examples in hindi-pehchan ,structure ,examples

future indefinite tense in hindi-pehchan ,structure ,examples

 

दोस्तों आपको यह अंक कैसा लगा ।अगर इसे और बेहतर बनाने के लिए कोई सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट करे।आपके सुझाव को जल्द हीं शामिल किया जाएगा, साथ ही आपके शिकायत को भी जल्द से जल्द दुर करने की हमारी पुरी कोशिश रहेगी।

धन्यवाद !

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.