Sentence of Communication mood -B

Sentence of Communication mood -B

माध्यम प्रधान वाक्य

इस lesson में माध्यम प्रधान वाक्य के शब्द जैसे कि “with , through,in ,on ,by ” जैसे शब्दों के साथ Hindi to English translation sikhe

(1) जब माध्यम के रूप में शरीर का अंग हो, with का प्रयोग होगा।

हमलोग आँख से देखते हैं we see with the eyes.

(2) जब माध्यम के रूप में वस्तु तथा शरीर का अंग साथ साथ हो, through का प्रयोग होगा।

मैंने राम को खिड़‌की से देखा – 9 saw Ram through window.

(3) जब माध्यम के रूप में व्यक्ति का प्रभाव हो, through
का ही प्रयोग होगा।

मुझे यह नौकरी आपके प्रभाव से मिली है। – 9 have got this job through you.

(4) जब माध्यम के रूप में रंग हो – in का प्रयोग होगा।

मैं इंक से लिखता हूँ- 9 write in ink

(5) जब माध्यम के रूप में भुगतान हो – In का प्रयोग होग

उसने मुझे रकम में पैसे दिए He paid me in cash

(6) जब माध्यम के रूप में प्रचार, प्रसार, संचार रहेगा- on का प्रयोग होगा।

उसने मुझे फोन से सूचित किया He informed me on telephone.

(7) जब जीवीकोपार्जन के माध्यम की बात हो, तब भी ON का प्रयोग होगा।

वह कृषि, पर जीता है He lives on agriculture

(8) जब माध्यम के रूप में प्रकृति हो तब by the का प्रयोग होगा

वह वहाँ समुद्र से जाता है।
– He goes there by the sea.

 

यह भी पढ़ें :-

USE OF MAY

Sentence of future tense

Emphatic of Subject

Sentence of confederal mood -B विश्वास वर्धक शब्द

Present continuous tense hindi to english:- uses , example, exercise

Past indefinite tense rules and exercise in hindi

future indefinite tense uses and exercises in hindi

 

दोस्तों आपको यह अंक कैसा लगा ।अगर इसे और बेहतर बनाने के लिए कोई सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट करे।आपके सुझाव को जल्द हीं शामिल किया जाएगा, साथ ही आपके शिकायत को भी जल्द से जल्द दुर करने की हमारी पुरी कोशिश रहेगी।

धन्यवाद !

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.