Sentence of Future Tense

Future tense hindi to english:- uses , example, exercise

Sentence of Future Tense

Tense तीन प्रकार के होते हैं।
1. Present Tense ( वर्तमानकाल)
2. Past Tense (भूतकाल)
3. Future Tense (भविष्यतकाल)

3. Future Tense ( भविष्यतकाल) :-

Future Tense के चार प्रकार होते हैं।

(i) Future Indefinite Tense /Simple Future Tense
(ii) Future Imperfect Tense/Future Continuous Tense /Future Progressive Tense
(iii) Future Perfect Tense
(iv) Future Perfect Continuous Tense

(i) Future Indefinite Tense /Simple Future Tense :-

Future Indefinite Tense की क्रिया से यह बोध होता है कि कार्य – भविष्य में सामान्य रूप से होगा।

Identification of Future Indefinite Tense:-

पहचान :-

हिन्दी वाक्य के क्रिया के अन्त में “..गा /…….गे./……गी./..” लगा रहता है।

Example of Future Indefinite Tense : –

मैं काम करूँगा।
हमलोग काम करेंगे।
तुम पटना जाओगे।
आपलोग यह जानेंगे।
वह कल लंदन से आएगा।
वह कल पटना जायेगी।
वे अपना घर बेचेंगे।
सीता एक गाना गाएगी।
बच्चे अँगरेजी पढ़ेंगे ।

Structure of Future Indefinite Tense :-

Subject+ shall/will + V1 + Object.

* First person के Subject (i/we) के साथ shall लगता है जबकि बाकी Subject के साथ will लगता है ।

Solved Example of Future Indefinite Tense : –

मैं काम करूँगा। -I will work.
हमलोग काम करेंगे। -We will work.
तुम पटना जाओगे। -You will go to Patna.
आपलोग यह जानेंगे। -You will know this.
वह कल लंदन से आएगा। -He will come from London tomorrow.
वह कल पटना जायेगी। -She will go to Patna tomorrow.
वे अपना घर बेचेंगे। -They will sell their house.
सीता एक गाना गाएगी। -Sita will sing a song.
बच्चे अँगरेजी पढ़ेंगे । -The children will study English.

TensePahchanExample
Future Indefinite Tense“गा /…….गे./……गी./”मैं काम करूँगा।
Future Imperfect Tense “…ता रहूंगा /….ती रहूंगी /… ते रहेंगे “मैं दौड़ता रहूँगा।
Future Perfect Tense ” चुकुंगा/चुकुंगे /चुकुंगी/ ” अथवा” ..चुका रहेगा/चुकी रहेगी /चुके रहेंगे/ “मैं दौड़ चुकूंगा।
Future Perfect Continuous Tense”…ता रहेगा/ …ती रहेगी/…ते रहेंगे”अथवा”…आ रहेगा/ …ई रहेगी/ …ए रहेंगे”मैं खेलता हुआ रहूँगा।

यह भी पढ़ें :-

Sentence of Past Tense

Sentence of Present Tense 

Negative Sentences in Future Indefinite Tense –

Identification of Negative Sentences in Future Indefinite Tense :-

पहचान :-(i) हिन्दी वाक्य के क्रिया के अन्त में “..गा /…….गे./……गी./..” लगा रहता है।
(ii) वाक्य में “नहीं “शब्द लगा रहता है।

Example of Negative Sentences in Future Indefinite Tense : –

मैं काम नहीं करूँगा।
हमलोग काम नहीं करेंगे।
तुम पटना नहीं जाओगे।
आपलोग यह नहीं जानेंगे।
वह कल लंदन से नहीं आएगा।
वह कल पटना नहीं जायेगी।
वे अपना घर नहीं बेचेंगे।
सीता एक गाना नहीं गाएगी।
बच्चे अँगरेजी नहीं पढ़ेंगे ।

आपको ये भी पसंद आएगा :-

Sentence of the simple mood but denoting future

Sentence of silent Subject 

Structure of Negative Sentences in Future Indefinite Tense –

Subject+ shall/will + not + V1 + Object.

Solved Example of Negative Sentences in Future Indefinite Tense:-

मैं काम नहीं करूँगा। -I will not work.
हमलोग काम नहीं करेंगे। -We will not work.
तुम पटना नहीं जाओगे। -You will not go to Patna.
आपलोग यह नहीं जानेंगे। -You will not know this.
वह कल लंदन से नहीं आएगा। -He will not come from London tomorrow.
वह कल पटना नहीं जायेगी। -She will not go to Patna tomorrow.
वे अपना घर नहीं बेचेंगे। -They will not sell their house.
सीता एक गाना नहीं गाएगी। -Sita will not sing a song.
बच्चे अँगरेजी नहीं पढ़ेंगे । -The children will not study English.

Interrogative Sentences of Future Indefinite Tense :-

(A) प्रश्नवाचक वाक्य जब ‘क्या’ से शुरू हो :-

Identification of Interrogative Sentences in Future Indefinite Tense :-

पहचान :-(i) हिन्दी वाक्य के क्रिया के अन्त में “..गा…….गे./……गी./..” लगा रहता है।
(ii) वाक्य में “क्या “शब्द से शुरू होगा ।

Example of Interrogative Sentences in Future Indefinite Tense :-

क्या मैं काम करूँगा ?
क्या हमलोग काम करेंगे ?
क्या तुम पटना जाओगे ?
क्या आपलोग यह जानेंगे ?
क्या वह कल लंदन से आएगा?
क्या वह कल पटना जायेगी ?
क्या वे अपना घर बेचेंगे ?
क्या सीता एक गाना गाएगी ?
क्या बच्चे अँगरेजी पढ़ेंगे ?

Structure of Interrogative Sentences of Future Indefinite Tense :-

Shall/will + Subject+ V1 +Object ?

Solved Examples of Interrogative Sentences in Future Indefinite Tense :-

क्या मैं काम करूँगा ?-Will I work?
क्या हमलोग काम करेंगे ? -Will we work?
क्या तुम पटना जाओगे ? -Will you go to Patna?
क्या आपलोग यह जानेंगे ? -Will you know this?
क्या वह कल लंदन से आएगा? -Will he come from London tomorrow?
क्या वह कल पटना जायेगी ? -Will she go to Patna tomorrow?
क्या वे अपना घर बेचेंगे ? -Will they sell their house?
क्या सीता एक गाना गाएगी ? -Will Sita sing a song?
क्या बच्चे अँगरेजी पढ़ेंगे ? -Will the children study English?

TenseStructureExample
Future Indefinite TenseSubject+ shall/will + V1 + Object.मैं काम करूँगा। -I will work.
Future Imperfect Tense Subject + shall/will + be +V-ing + Object.मैं दौड़ता रहूँगा। -I shall be running.
Future Perfect Tense Subject + shall/will + have+V3 +Object.मैं दौड़ चुकूंगा। -I shall have run.
Future Perfect Continuous TenseSubject+ Shall/will +have+been +V4+Object.मैं खेलता हुआ रहूँगा। -I shall have been playing.

future indefinite tense को और भी detail में जानने के लिए यह आर्टिकल भी पढ़ें :-

future indefinite tense in hindi-pehchan ,structure ,examples

future indefinite tense uses and exercises in hindi

(B) प्रश्नवाचक वाक्य में जब “कब, क्यों, कहाँ, कैसे …” का प्रयोग हो :-

Identification of Interrogative Sentences in Future Indefinite Tense :-

पहचान :-

(i) हिन्दी वाक्य के क्रिया के अन्त में “..गा /…….गे./……गी./..” लगा रहता है।
(ii) वाक्य में “कब, क्यों, कहाँ, कैसे ...” का लगा रहता है ।

Examples of Interrogative Sentences in Future Indefinite Tense :-

मैं काम क्यों करूँगा ?
हमलोग काम किसलिए करेंगे?
तुम पटना क्यों जाओगे ?
वह कल लंदन से किसलिए आएगा ?
वह कल पटना क्यों जायेगी?
वे अपना घर क्यों बेचेंगे ?
सीता एक गाना कहां पर गाएगी ?
बच्चे अँगरेजी कहां पर पढ़ेंगे ?

Structure of Interrogative Sentences in Future Indefinite Tense :-

Question Word + shall /will+ Subject + V1+Object ?

Question Word = What /When/Where /Why /How.

Solved Examples of Interrogative Sentences in Future Indefinite Tense :-

मैं काम क्यों करूँगा ? -Why will I work?
हमलोग काम किसलिए करेंगे? -Why will we work?
तुम पटना क्यों जाओगे ? -Why will you go to Patna?
वह कल लंदन से किसलिए आएगा ? -Why will he come from London tomorrow?
वह कल पटना क्यों जायेगी? -Why will she go to Patna tomorrow?
वे अपना घर क्यों बेचेंगे ? -Why will they sell their house?
सीता एक गाना कहां पर गाएगी ? -Where will Sita sing a song?
बच्चे अँगरेजी कहां पर पढ़ेंगे ? -Where will the children study English?

(ii) Future Imperfect Tense/Future Progressive Tense/ Future Continuous Tense :-

Identification of Future Imperfect Tense :-

पहचान :-

हिन्दी वाक्य के क्रिया (verb)के अन्त में
“…ता रहूंगा /….ती रहूंगी /… ते रहेंगे “
लगा रहता है। ऐसे वाक्य का अनुवाद Present Imperfect Tense में होता है।

Examples of Future Imperfect Tense –

मैं दौड़ता रहूँगा
हमलोग चिल्लाते रहेंगे।
तुम अँगरेजी पढ़ते रहोगे।
वह खाना बनाती रहेगी।
वह अपना पाठ पढ़ते रहेगा।
वे अपना काम पूरा करते रहेंगे।
सीता लिखती रहेगी ।
बच्चे अँगरेजी पढ़ते रहेंगे।

Structure of Future Imperfect Tense :-

Subject + shall/will + be +V-ing + Object.

Solved Examples of Future Imperfect Tense –

मैं दौड़ता रहूँगा। -I shall be running.
हमलोग चिल्लाते रहेंगे -We shall be shouting.
तुम अँगरेजी पढ़ते रहोगे। -You will be studying English.
वह खाना बनाती रहेगी। -She will be cooking.
वह अपना पाठ पढ़ते रहेगा। -He will be studying his lessons.
वे अपना काम पूरा करते रहेंगे। -They will be completing their work.
सीता लिखती रहेगी । -Sita will be writing.
बच्चे अँगरेजी पढ़ते रहेंगे -The children will be studying English.

Negative Sentences in Future Imperfect Tense :-

Identification of Negative Sentences in Future Imperfect Tense :-

पहचान :-

(i) हिन्दी वाक्य के क्रिया (verb)के अन्त में
“...ता रहूंगा /….ती रहूंगी /… ते रहेंगे “
लगा रहता है।
(ii) वाक्य में “नहीं “शब्द लगा रहता है।

Examples of Negative Sentences in Future Imperfect Tense :-

मैं नहीं दौड़ता रहूँगा
हमलोग नहीं चिल्लाते रहेंगे
तुम अँगरेजी नहीं पढ़ते रहोगे
वह खाना नहीं बनाती रहेगी
वह अपना पाठ नहीं पढ़ते रहेगा
वे अपना काम पूरा नहीं करते रहेंगे
सीता नहीं लिखती रहेगी
बच्चे अँगरेजी नहीं पढ़ते रहेंगे

Structure of Negative Sentences in Future Imperfect Tense :-

Subject + shall /will + not + V-ing +Object.

Solved Examples of Negative Sentences in Future Imperfect Tense :-

मैं नहीं दौड़ता रहूँगा। -I shall not be running.
हमलोग नहीं चिल्लाते रहेंगे -We shall not be shouting.
तुम अँगरेजी नहीं पढ़ते रहोगे। -You will not be studying English.
वह खाना नहीं बनाती रहेगी। -She will not be cooking.
वह अपना पाठ नहीं पढ़ते रहेगा। -He will not be studying his lesson.
वे अपना काम पूरा नहीं करते रहेंगे। -They will not be completing their work.
सीता नहीं लिखती रहेगी । -Sita will not be writing.
बच्चे अँगरेजी नहीं पढ़ते रहेंगे -The children will not be studying English.

यह भी पढ़ें :-

future continuous tense uses and exercises in hindi

Interrogative Sentences in Future Imperfect Tense :-

(A) प्रश्नवाचक वाक्य जब ‘क्या’ से शुरू हो :-

Identification of Interrogative Sentences in Future Imperfect Tense :-

पहचान :-

(i) हिन्दी वाक्य के क्रिया (verb)के अन्त में
“…ता रहूंगा /….ती रहूंगी /… ते रहेंगे “
लगा रहता है।
(ii) वाक्य में “क्या “शब्द से शुरू होगा ।

Examples of Interrogative Sentences in Future Imperfect Tense :-

क्या मैं दौड़ता रहूँगा ?
क्या हमलोग चिल्लाते रहेंगे ?
क्या तुम अँगरेजी पढ़ते रहोगे ?
क्या वह खाना बनाती रहेगी ?
क्या वह अपना पाठ पढ़ते रहेगा ?
क्या वे अपना काम पूरा करते रहेंगे ?
क्या सीता लिखती रहेगी ?
क्या बच्चे अँगरेजी पढ़ते रहेंगे ?

Structure of Interrogative Sentences in Future Imperfect Tense :-

Shall/will + Subject +be +V-ing + Object ?

Solved Examples of Interrogative Sentences in Future Imperfect Tense :-

क्या मैं दौड़ता रहूँगा ?Shall I be running?
क्या हमलोग चिल्लाते रहेंगे ? Shall we be shouting?
क्या तुम अँगरेजी पढ़ते रहोगे ?Will you be studying English?
क्या वह खाना बनाती रहेगी ?Will she be cooking?
क्या वह अपना पाठ पढ़ते रहेगा ? Will he be reading his lesson?
क्या वे अपना काम पूरा करते रहेंगे ?Will they be completing their work?
क्या सीता लिखती रहेगी ?Will Sita be writing?
क्या बच्चे अँगरेजी पढ़ते रहेंगे ?Will the children be studying English?

(B) प्रश्नवाचक वाक्य में जब “कब, क्यों, कहाँ, कैसे …” का प्रयोग हो :-

Identification of Interrogative Sentences in Future Imperfect Tense :-

पहचान :-

(i) हिन्दी वाक्य के क्रिया (verb)के अन्त में
“...ता रहूंगा /….ती रहूंगी /… ते रहेंगे “
लगा रहता है।
(ii) वाक्य में “कब, क्यों, कहाँ, कैसे ...” का प्रयोग होगा ।

Examples of Interrogative Sentences in Future Imperfect Tense :-

मैं क्यों दौड़ता रहूँगा ?
हमलोग क्यों चिल्लाते रहेंगे ?
तुम अँगरेजी कहां पर पढ़ते रहोगे ?
वह खान कहां पर बनाती रहेगी ?
वह अपना पाठ किसलिए पढ़ते रहेगा ?
वे अपना काम क्यों पूरा करते रहेंगे ?
सीता कहां पर लिखती रहेगी ?
बच्चे अँगरेजी क्यों पढ़ते रहेंगे ?

Structure of Interrogative Sentences in Future Imperfect Tense :-

Question Word + shall/will + Subject + be + V-ing + Obj?

Question Word = What /When/Where /Why /How.

Solved Examples of Interrogative Sentences in Future Imperfect Tense :-

मैं क्यों दौड़ता रहूँगा ?Why shall I be running?
हमलोग क्यों चिल्लाते रहेंगे ?Why shall we be shouting?
तुम अँगरेजी कहां पर पढ़ते रहोगे ?Where will you be studying English?
वह खाना कहां पर बनाती रहेगी ?Where will she be making mines?
वह अपना पाठ किसलिए पढ़ते रहेगा ?Why will he be reading his lessons?
वे अपना काम क्यों पूरा करते रहेंगे ?Why will they be completing their work?
सीता कहां पर लिखती रहेगी ?Where will Sita be writing?
बच्चे अँगरेजी क्यों पढ़ते रहेंगे ?Why will the children be studying English?

Future Perfect Tense :-

Identification  of  Future Perfect Tense :-

पहचान :-

हिन्दी वाक्यों को क्रिया (verb)के अन्त में” चुकुंगा/चुकुंगे /चुकुंगी/ ” अथवा” ..चुका रहेगा/चुकी रहेगी /चुके रहेंगे/ “लगा रहता है। ऐसे वाक्य का अनुवाद Future Perfect Tense में होता है।

Examples of Future perfect Tense :-

मैं दौड़ चुकूंगा
हमलोग दौड़ चुकेंगे
तुम लिख चुकोगे
वह खा चुकेगा
वह भोजन बना चुकेगी
वे इस काम को पूरा कर चुकेंगे
सीता गा चुकेगी।
बच्चे अँगरेजी पढ़ चुकेंगे ।

Structure of Future Perfect Tense :-

Subject + shall/will + have+V3 +Object.

Solved Examples of Future perfect Tense :-

मैं दौड़ चुकूंगा। -I shall have run.
हमलोग दौड़ चुकेंगे। -We shall have run.
तुम लिख चुकोगे। -You will have written.
वह खा चुकेगा। -He will have eaten.
वह भोजन बना चुकेगी। -She will have cooked.
वे इस काम को पूरा कर चुकेंगे -They will have finished this work.
सीता गा चुकेगी। -Sita will have sung.
बच्चे अँगरेजी पढ़ चुकेंगे । -The children will have read English.

Negative Sentences in Future perfect Tense :-

Identification of Negative Sentences in Future Perfect Tense :-

पहचान :-

(i) हिन्दी वाक्यों को क्रिया (verb)के अन्त में” चुकुंगा/चुकुंगे /चुकुंगी/ “ अथवा” ..चुका रहेगा/चुकी रहेगी /चुके रहेंगे/ “लगा रहता है।

(ii) हिन्दी वाक्य में “नहीं ” शब्द लगा रहता है।

Examples of Negative Sentences in Future perfect Tense :-

मैं नहीं दौड़ चुकूंगा।
हमलोग नहीं दौड़ चुकेंगे।
तुम नहीं लिख चुकोगे।
वह नहीं खा चुकेगा।
वह भोजन नहीं बना चुकेगी।
वे इस काम को पूरा नहीं कर चुकेंगे।
सीता नहीं गा चुकेगी।
बच्चे अँगरेजी नहीं पढ़ चुकेंगे ।

Structure of Negative Sentences in Future perfect Tense :-

Subject + shall/will + not +have+V3 +Object.

Solved Examples of Negative Sentences in Future perfect Tense :-

मैं नहीं दौड़ चुकूंगा। -I shall not have finished running.
हमलोग नहीं दौड़ चुकेंगे। -We shall not have finished running.
तुम नहीं लिख चुकोगे। -You will not have finished writing.
वह नहीं खा चुकेगा। -He will not have eaten.
वह भोजन नहीं बना चुकेगी। -She will not have cooked food.
वे इस काम को पूरा नहीं कर चुकेंगे। -They will not have finished this work.
सीता नहीं गा चुकेगी। -Sita will not have sung.
बच्चे अँगरेजी नहीं पढ़ चुकेंगे । -The children will not have studied English.

future perfect tense को और भी detail में जानने के लिए यह आर्टिकल भी पढ़ें :-

future perfect tense in hindi-pehchan ,structure ,examples

Future perfect tense uses and exercises in hindi

Interrogative Sentences of Future perfect Tense :-

(A) प्रश्नवाचक वाक्य जब ‘क्या’ से शुरू हो :-

Identification of Interrogative Sentences in Future Perfect Tense :-

पहचान :-

(i) हिन्दी वाक्यों को क्रिया (verb)के अन्त में” चुकुंगा/चुकुंगे /चुकुंगी/ ” अथवा” ..चुका रहेगा/चुकी रहेगी /चुके रहेंगे/ “लगा रहता है।

(ii) वाक्य “क्या “शब्द से शुरू होगा

Examples of Interrogative Sentences of Future perfect Tense :-

क्या मैं दौड़ चुकूंगा ?
क्या हमलोग दौड़ चुकेंगे ?
क्या तुम लिख चुकोगे ?
क्या वह खा चुकेगा ?
क्या वह भोजन बना चुकेगी ?
क्या वे इस काम को पूरा कर चुकेंगे ?
क्या सीता गा चुकेगी ?
क्या बच्चे अँगरेजी पढ़ चुकेंगे ?

Structure of Interrogative Sentences of Future perfect Tense :-

Shall/will + Subject + have + V3 + Object ?

Solved Examples of Interrogative Sentences of Future perfect Tense :-

क्या मैं दौड़ चुकूंगा ?-Shall I have finished running?
क्या हमलोग दौड़ चुकेंगे ? -Shall we have finished running?
क्या तुम लिख चुकोगे ? -Will you have finished writing?
क्या वह खा चुकेगा ? -Will he have eaten?
क्या वह भोजन बना चुकेगी ? -Will she have cooked food?
क्या वे इस काम को पूरा कर चुकेंगे ? -Will they have finished this work?
क्या सीता गा चुकेगी ? -Will Sita have sung?
क्या बच्चे अँगरेजी पढ़ चुकेंगे ? -Will the children have read English?

(B) प्रश्नवाचक वाक्य में जब “कब, क्यों, कहाँ, कैसे …” का प्रयोग हो :-

Identification of Interrogative Sentences in Future Perfect Tense :-

पहचान :-

(i) हिन्दी वाक्यों को क्रिया (verb)के अन्त में” चुकुंगा/चुकुंगे /चुकुंगी/ ” अथवा” ..चुका रहेगा/चुकी रहेगी /चुके रहेंगे/ “लगा रहता है।

(ii) वाक्य में “कब, क्यों, कहाँ, कैसे ...”  लगा रहता है।

Examples of Interrogative Sentences in Future perfect Tense :-

मैं क्यों दौड़ चुकूंगा ?
हमलोग क्यों दौड़ चुकेंगे ?
तुम क्या लिख चुकोगे ?
वह क्या खा चुकेगा ?
वह भोजन कहां पर बना चुकेगी ?
वे इस काम को किसके लिए पूरा कर चुकेंगे ?
सीता कहां पर गा चुकेगी ?
बच्चे अँगरेजी क्यों पढ़ चुकेंगे ?

Structure of Interrogative Sentences in Future perfect Tense :-

Question Word + shall/will + Subject + have +V3 + Object ?

Question Word =What /When/Where /Why /How.

Solved Examples of Interrogative Sentences in Future perfect Tense :-

मैं क्यों दौड़ चुकूंगा ? -Why shall I have run?
हमलोग क्यों दौड़ चुकेंगे ? -Why shall we have run?
तुम क्या लिख चुकोगे ? -What will you have written?
वह क्या खा चुकेगा ? -What will he have eaten?
वह भोजन कहां पर बना चुकेगी ? -Where will she have cooked food?
वे इस काम को किसके लिए पूरा कर चुकेंगे ? -For whom will they have completed this work?
सीता कहां पर गा चुकेगी ? -Where will Sita have sung?
बच्चे अँगरेजी क्यों पढ़ चुकेंगे ? -Why will the children have studied English?

(iv)Future Perfect Continuous Tense:-

Identification of Future Perfect Continuous Tense:-

पहचान :-

हिन्दी वाक्यों को क्रिया (verb)के अन्त में”...ता रहेगा/ …ती रहेगी/…ते रहेंगे”अथवा”...आ रहेगा/ …ई रहेगी/ …ए रहेंगे”
लगा रहता है। तो उनका अनुवाद Future Perfect Continuous Tense में होता है।

Examples of Future Perfect Continuous Tense :-

मैं खेलता हुआ रहूँगा।
हमलोग नाचते हुए रहेंगे।
तुम लिखते हुए रहोगे।
वह पढ़ती हुई रहेगी।
वह चाय पीता हुआ रहेगा
राम खाता हुआ रहेगा।
वे गाते हुई रहेंगे।
शिक्षक पढ़ाते हुए रहेंगे।

Structure of Future Perfect Continuous Tense :-

Subject+ Shall/will +have+been +V4+Object.

Solved Examples of Future Perfect Continuous Tense :-

मैं खेलता हुआ रहूँगा। -I shall have been playing.
हमलोग नाचते हुए रहेंगे। -We shall have been dancing.
तुम लिखते हुए रहोगे। -You will have been writing.
वह पढ़ती हुई रहेगी। -She will have been reading.
वह चाय पीता हुआ रहेगा -He will have been drinking tea.
राम खाता हुआ रहेगा। -Ram will have been eating.
वे गाते हुई रहेंगे। -They will have been singing.
शिक्षक पढ़ाते हुए रहेंगे। -The teacher will have been teaching.

Negative Sentences in Future Perfect Continuous Tense :-

Identification of Negative Sentences in Future Perfect Continuous Tense:-

पहचान :-

(i) हिन्दी वाक्यों को क्रिया (verb)के अन्त में”…ता रहेगा/ …ती रहेगी/…ते रहेंगे”अथवा”…आ रहेगा/ …ई रहेगी/ …ए रहेंगे” लगा रहता है।

(ii) वाक्य में “नहीं “शब्द लगा रहता है।

Examples of Negative Sentences in Future Perfect Continuous Tense:-

मैं खेलता हुआ नहीं रहूँगा
हमलोग नाचते हुए नहीं रहेंगे।
तुम लिखते हुए नहीं रहोगे।
वह पढ़ती हुई नहीं रहेगी।
वह चाय पीता हुआ नहीं रहेगा
राम खाता हुआ नहीं रहेगा।
वे गाते हुए नहीं रहेंगे।
शिक्षक पढ़ाते हुए नहीं रहेंगे।

Structure of Negative Sentences in Future Perfect Continuous Tense :-

Subject + Shall/Will + Not + have been + V4 + Object.

Solved Examples of Negative Sentences in Future Perfect Continuous Tense :-

मैं खेलता हुआ नहीं रहूँगा। -I shall not have been playing.
हमलोग नाचते हुए नहीं रहेंगे। -We shall not have been dancing.
तुम लिखते हुए नहीं रहोगे। -You will not have been writing.
वह पढ़ती हुई नहीं रहेगी। -She will not have been studying.
वह चाय पीता हुआ नहीं रहेगा -He will not have been drinking tea.
राम खाता हुआ नहीं रहेगा। -Ram will not have been eating.
वे गाते हुए नहीं रहेंगे। -They will not have been singing.
शिक्षक पढ़ाते हुए नहीं रहेंगे। -The teacher will not have been teaching.

Interrogative Sentences in Future Perfect Continuous Tense :-

(A) प्रश्नवाचक वाक्य जब ‘क्या’ से शुरू हो :-

Identification of Interrogative Sentences in Future Perfect Continuous Tense:-

पहचान :-

(i) हिन्दी वाक्यों को क्रिया (verb)के अन्त में”...ता रहेगा/ …ती रहेगी/…ते रहेंगे”अथवा”…आ रहेगा/ …ई रहेगी/ …ए रहेंगे” लगा रहता है।

(ii) वाक्य में “क्या “शब्द से शुरू होगा ।

Examples of Interrogative Sentences in Future Perfect Continuous Tense :-

क्या मैं खेलता हुआ रहूँगा ?
क्या हमलोग नाचते हुए रहेंगे ?
क्या तुम लिखते हुए रहोगे ?
क्या वह पढ़ती हुई रहेगी ?
क्या वह चाय पीता हुआ रहेगा ?
क्या राम खाता हुआ रहेगा ?
क्या वे गाते हुई रहेंगे ?
क्या शिक्षक पढ़ाते हुए रहेंगे ?

Structure of Interrogative Sentences in Future Perfect Continuous Tense :-

Shall/Will + Subject + have been + V4 + Object ?

Solved Examples of Interrogative Sentences in Future Perfect Continuous Tense :-

क्या मैं खेलता हुआ रहूँगा ? -Shall I have been playing?
क्या हमलोग नाचते हुए रहेंगे ? -Will we have been dancing?
क्या तुम लिखते हुए रहोगे ? -Will you have been writing?
क्या वह पढ़ती हुई रहेगी ? -Will she have been reading?
क्या वह चाय पीता हुआ रहेगा ? -Will he have been drinking tea?
क्या राम खाता हुआ रहेगा ? -Will Ram have been eating?
क्या वे गाते हुई रहेंगे ? -Will they have been singing?
क्या शिक्षक पढ़ाते हुए रहेंगे ? -Will the teacher have been teaching?

(B) प्रश्नवाचक वाक्य में जब “कब, क्यों, कहाँ, कैसे …” का प्रयोग हो :-

Identification of Interrogative Sentences in Future Perfect Continuous Tense:-

पहचान :-

(i) हिन्दी वाक्यों को क्रिया (verb)के अन्त में”…ता रहेगा/ …ती रहेगी/…ते रहेंगे”अथवा”…आ रहेगा/ …ई रहेगी/ …ए रहेंगे” लगा रहता है।

(ii) वाक्य में “कब, क्यों, कहाँ, कैसे ...” का प्रयोग होगा ।

Examples of Interrogative Sentences in Future Perfect Continuous Tense :-

मैं खेलता हुआ क्यों रहूँगा ?
हमलोग नाचते हुए कहां रहेंगे ?
तुम लिखते हुए क्यों रहोगे ?
वह पढ़ती हुई कहां रहेगी ?
वह चाय पीता हुआ कहां रहेगा ?
राम खाता हुआ किसलिए रहेगा ?
वे गाते हुई कहां रहेंगे ?
शिक्षक पढ़ाते हुए क्यों रहेंगे ?

Structure of Interrogative Sentences in Future Perfect Continuous Tense :-

Question Word + Shall/Will + Subject +have been +V4 + Object ?

Question Word = What /When/Where /Why /How.

Solved Examples of Interrogative Sentences in Future Perfect Continuous Tense :-

मैं खेलता हुआ क्यों रहूँगा ? -Why shall I have been playing?
हमलोग नाचते हुए कहां रहेंगे ? -Where shall we have been dancing?
तुम लिखते हुए क्यों रहोगे ? -Why will you have been writing?
वह पढ़ती हुई कहां रहेगी ? -Where will she have been studying?
वह चाय पीता हुआ कहां रहेगा ? -Where will he have been drinking tea?
राम खाता हुआ किसलिए रहेगा ? -Why will Ram have been eating?
वे गाते हुई कहां रहेंगे ? -Where will they have been singing?
शिक्षक पढ़ाते हुए क्यों रहेंगे ? -Why will the teacher have been teaching?

उम्मीद है आप future tense को अच्छी तरह से सीख गए होंगे।अगर आप future tense हिंदी अंग्रेजी अनुवाद करने practice करना चाहते हैं तो यह अंक आपके लिए बहुत उपयोगी होगा –

future indefinite tense hindi to english translation

future continuous tense hindi to english translation:-

future perfect tense hindi to english translation 

दोस्तों आपको यह अंक कैसा लगा ।अगर इसे और बेहतर बनाने के लिए कोई सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट करे।आपके सुझाव को जल्द हीं शामिल किया जाएगा, साथ ही आपके शिकायत को भी जल्द से जल्द दुर करने की हमारी पुरी कोशिश रहेगी।

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published.