Sentence of Past Tense

Past tense:- kind, , example, exercise ,identification, structure

पिछले समय की घटनाओं, क्रियाओं और अनुभवों को व्यक्त करने के लिए अंग्रेजी भाषा में past tense का उपयोग किया जाता है। past tense को समझने और सही ढंग से प्रयोग करने के लिए past tense pahchan, past tense structure,past tense rules,past tense examples ,past tense sentence को जानना आवश्यक है। इस आर्टिकल में, हम past tense की पहचान, उसकी संरचना, नियम और कुछ उदाहरणों के माध्यम से इसके उपयोग को विस्तार से समझेंगे, ताकि आप इसे सही ढंग से और प्रभावी तरीके से प्रयोग कर सकें।

Sentence of Past Tense

Past tense  का प्रयोग ऐसे वाक्य में होता , जिसमें कोई घटना, क्रिया या स्थिति पहले घटित हो चुकी होती है।

उदाहरण: –

राम ने किताब पढ़ी। (यह बताता है कि पढ़ने की क्रिया पहले पूरी हो चुकी है।)

मैंने खाना खा लिया था।(यह बताता है कि खाना खाने की क्रिया पहले हो चुकी थी।)

वह जब स्कूल जा रहा था, तब बारिश हो रही थी।” (यह बताता है कि एक क्रिया जारी थी जब दूसरी घटना हुई।)

इन उदाहरणों से स्पष्ट होता है कि भूतकाल का उपयोग हम किसी भी पुरानी घटना या क्रिया को व्यक्त करने के लिए करते हैं।

2. Past Tense ( भूतकाल)

Past Tense के चार भेद होते हैं।

(i) Past Indefinite Tense /Simple Past Tense
(ii) Past Imperfect Tense/Past Continuous Tense /Past Progressive Tense
(iii) Past Perfect Tense
(iv) Past Perfect Continuous Tense

(i) Past Indefinite Tense /Simple Past Tense :-

Past Indefinite Tense की क्रिया से यह पता चलता है कि कार्य भूतकाल में किसी समय समाप्त हो गया।

Identification of Past Indefinite Tense:-

पहचान :-
हिन्दी वाक्य के क्रिया (verb)के अन्त में “..आ /ई / ए” लगा रहता है।तब इन क्रियाओं का अनुवाद प्रायः Past Indefinite Tense में करते हैं।

Example of Past Indefinite Tense : –

मैंने एक पत्र लिखा।
हमलोग वहाँ गए।
तुमने खाना खाया।
उसने मुझे एक पुस्तक दी।
मीता ने एक कलम खरीदी।
उन्होंने काम किया
माँ एक खिलौना लाई।
बच्चों ने मिठाई खाई ।

Structure of Past Indefinite Tense structure :-

Subject + verb2 + Object.

Solved Example of Past Indefinite Tense : –

मैंने एक पत्र लिखा। -I wrote a letter.
हमलोग वहाँ गए। -We went there.
तुमने खाना खाया। -You ate food.
उसने मुझे एक पुस्तक दी। -He gave me a book.
मीता ने एक कलम खरीदी। -Mita bought a pen.
उन्होंने काम किया। -They worked.
माँ एक खिलौना लाई। -Mother brought a toy.
बच्चों ने मिठाई खाई । -The children ate sweets.

TensePahchanExample
Past Indefinite Tense“..आ /…ई / …ए” मैंने एक पत्र लिखा।
Past Imperfect Tense “रहा था/रही थी / रहे थे “मैं एक पत्र लिख रहा था ।
Past Perfect Tense ” चुका था /चुकी थी /चुके थें /”अथवा “..आ था /…ई थी /…ए थें “मैंने पहले ही अपना घर बेच दिया था ।
Past Perfect Continuous Tense“ता रहा था/ ती रही थी/ते रहे थे” अथवा ,”समय सूचक शब्द + रहा था /रही थी/रहे थे “मैं एक घंटे से पढ़ रहा था।

Negative Sentences in Past Indefinite Tense –

Identification of Negative Sentences in Past Indefinite Tense :-

पहचान :-

(i) हिन्दी वाक्य के क्रिया (verb)के अन्त में “..आ /ई / ए” लगा रहता है।
(ii) वाक्य में “नहीं “शब्द लगा रहता है।

Example of Negative Sentences in Past Indefinite Tense : –

मैंने एक पत्र नहीं लिखा।
हमलोग वहाँ नहींए।
तुमने खान नहीं खाया।
उसने मुझे एक पुस्तक नहीं दी।
मीता ने एक कलम नहीं खरीदी।
उन्होंने काम नहीं किया।
माँ एक खिलौना नहीं लाई।
बच्चों ने मिठाई नहीं खाई ।

यह भी पढ़ें :-

Sentence of Past Tense

Sentence of Present Tense 

Structure of Negative Sentences in Past Indefinite Tense –

Subject + did not + Verb1 +Object.

Solved Example of Negative Sentences in Past Indefinite Tense:-

मैंने एक पत्र नहीं लिखा -I did not write a letter
हमलोग वहाँ नहीं गए -We did not go there
तुमने खान नहीं खाया -You did not eat Khan
उसने मुझे एक पुस्तक नहीं दी -He did not give me a book
मीता ने एक कलम नहीं खरीदी -Mita did not buy a pen
उन्होंने काम नहीं किया -They did not work
माँ एक खिलौना नहीं लाई -Mother did not bring a toy
बच्चों ने मिठाई नहीं खाई -The children did not eat sweets.

Interrogative Sentences of Past Indefinite Tense :-

(A) प्रश्नवाचक वाक्य जब ‘क्या’ से शुरू हो,

Identification of Interrogative Sentences in Past Indefinite Tense :-

पहचान :-

(i) हिन्दी वाक्य के क्रिया (verb)के अन्त में “..आ /ई / ए” लगा रहता है।
(ii) वाक्य में “क्या “शब्द से शुरू होगा ।

Example of Interrogative Sentences in Past Indefinite Tense :-

क्या मैंने एक पत्र लिखा।
क्या हमलोग वहाँ गए।
क्या तुमने खाना खाया।
क्या उसने मुझे एक पुस्तक दी।
क्या मीता ने एक कलम खरीदी।
क्या उन्होंने काम किया।
क्या माँ एक खिलौना लाई।
क्या बच्चों ने मिठाई खाई ।

Past indefinite tense को और भी details में जानने के लिए यह आर्टिकल भी पढ़ें :-

Past indefinite tense sentences examples in hindi-pehchan ,structure ,examples

Past indefinite tense rules and exercise in hindi

Structure of Interrogative Sentences of Past Indefinite Tense :-

Did + Subject + V1 +Object ?

Solved Examples of Interrogative Sentences in Past Indefinite Tense :-

क्या मैंने एक पत्र लिखा ?-Did I write a letter.
क्या हमलोग वहाँ गए? -Did we go there.
क्या तुमने खाना खाया? -Did you eat food.
क्या उसने मुझे एक पुस्तक दी?-Did he give me a book ?
क्या मीता ने एक कलम खरीदी ?-Did Mita buy a pen ?
क्या उन्होंने काम किया ?Did they work ?
क्या माँ एक खिलौना लाई ?Did mother bring a toy ?
क्या बच्चों ने मिठाई खाई ?Did the children eat sweets ?

TenseStructureExample
Past Indefinite TenseSubject + verb2 + Object.मैंने एक पत्र लिखा। -I wrote a letter.
Past Imperfect Tense Subject + was/were + V-ing + Object.मैं एक पत्र लिख रहा था-I was writing a letter.
Past Perfect Tense Subject + had + V3 + Object .मैंने पहले ही अपना घर बेच दिया था -I had already sold my house.
Past Perfect Continuous TenseSubject + had + been + V4 + Object.मैं एक घंटे से पढ़ रहा था। -I had been studying for an hour.

(B) प्रश्नवाचक वाक्य में जब “कब, क्यों, कहाँ, कैसे …” का प्रयोग हो ।

Identification of Interrogative Sentences in Past Indefinite Tense :-

पहचान :-

(i) हिन्दी वाक्य के क्रिया (verb)के अन्त में “..आ /ई / ए” लगा रहता है।
(ii) वाक्य में “कब, क्यों, कहाँ, कैसे ...” का लगा रहता है ।

Examples of Interrogative Sentences in Past Indefinite Tense :-

मैंने एक पत्र किसे लिखा ?
हमलोग वहाँ क्योंए ?
तुमने खाना क्यों खाया ?
उसने मुझे एक पुस्तक क्यों दी ?
मीता ने एक कलम कहां से खरीदी ?
उन्होंने काम कहां पर किया ?
माँ एक खिलौना क्यों लाई ?
बच्चों ने मिठाई क्यों खाई ?

Structure of Interrogative Sentences in Past Indefinite Tense :-

Question Word + did + Subject + V1+Object ?

Question Word = What /When/Where /Why /How

Solved Examples of Interrogative Sentences in Past Indefinite Tense :-

मैंने एक पत्र क्यों लिखा ?-Why did I write a letter?
हमलोग वहाँ क्यों गए ?-Why did we go there?
तुमने खाना क्यों खाया ? -Why did you eat food?
उसने मुझे एक पुस्तक क्यों दी ? -Why did he give me a book?
मीता ने एक कलम कहां से खरीदी ? -Where did Mita buy a pen?
उन्होंने काम कहां पर किया ? -Where did they work?
माँ एक खिलौना क्यों लाई ? -Why did mother bring a toy?
बच्चों ने मिठाई क्यों खाई ? -Why did the children eat sweets?

(2) Past Imperfect Tense/Past Progressive Tense/ Past Continuous Tense :-

Identification of Past Imperfect Tense :-

पहचान :-

हिन्दी वाक्य के क्रिया (verb)के अन्त में “रहा था/रही थी / रहे थे ” लगा रहता है। ऐसे वाक्य का अनुवाद Past  Imperfect Tense में होता है।

Examples of Past Imperfect Tense –

मैं एक पत्र लिख रहा था ।
हमलोग वहाँ जा रहे थे ।
तुम खाना खा रहे थे ।
वह मुझे एक पुस्तक दे रहा था ।
मीता एक कलम खरीद रही थी 

Structure of Past Imperfect Tense :-

Subject + was/were + V-ing + Object .

* Singular subject के साथ was और Plural subject के साथ were का प्रयोग करें। यानि कि i/you/he/she/it के साथ was और we /you /they के साथ were लगायें।

Solved Examples of Past Imperfect Tense –

मैं एक पत्र लिख रहा था-I was writing a letter.
हमलोग वहाँ जा रहे थे -We were going there .
तुम खाना खा रहे थे-You were having food.
वह मुझे एक पुस्तक दे रहा था -He was giving me a book .
मीता एक कलम खरीद रही थी -Mita was buying a pen .
वे काम कर रहे थे -They were working .
माँ एक खिलौना ला रही थी -Mother was bringing a toy .
बच्चे मिठाई खा रहे थे-The children were eating sweets.

Negative Sentences in Past Imperfect Tense :-

Identification of Negative Sentences in Past Imperfect Tense :-

पहचान :-

(i) हिन्दी वाक्य के क्रिया (verb)के अन्त में “रहा था/रही थी/ रहे थे ” लगा रहता है।
(ii) वाक्य में “नहीं “शब्द लगा रहता है।

past continuous tense को और भी detail में जानने के लिए यह आर्टिकल भी पढ़ें :-

past continuous tense examples in hindi -pehchan ,structure ,examples

past continuous tense rules and exercise in hindi

Examples of Negative Sentences in Past Imperfect Tense :-

मैं एक पत्र नहीं लिख रहा था ।
हमलोग वहाँ नहीं जा रहे थे ।
तुम खाना नहीं खा रहे थे।
वह मुझे एक पुस्तक नहीं दे रहा था ।
मीता एक कलम नहीं खरीद रही थी ।
वे काम नहीं कर रहे थे ।

Structure of Negative Sentences in Past Imperfect Tense :-

Subject + is/are/am +not + V-ing +Object.

Solved Examples of Negative Sentences in Past Imperfect Tense :-

मैं एक पत्र नहीं लिख रहा था-I was not writing a letter.
हमलोग वहाँ नहीं जा रहे थे -We were not going there .
तुम खाना नहीं खा रहे थे-You were not having food.
वह मुझे एक पुस्तक नहीं दे रहा था -He was not giving me a book .
मीता एक कलम नहीं खरीद रही थी -Mita was not buying a pen .
वे काम नहीं कर रहे थे -They were not working .
माँ एक खिलौन नहीं ला रही थी -Mother was not bringing a toy .
बच्चे मिठाई नहीं खा रहे थे-The children were not eating sweets.

Interrogative Sentences in Past Imperfect Tense :-

(A) प्रश्नवाचक वाक्य जब ‘क्या’ से शुरू हो ।

Identification of Interrogative Sentences in Past Imperfect Tense :-

पहचान :-

(i) हिन्दी वाक्य के क्रिया (verb)के अन्त में “रहा था/रही थी/ रहे थे “ लगा रहता है।
(ii) वाक्य में “क्या “शब्द से शुरू होगा ।

Examples of Interrogative Sentences in Past Imperfect Tense :-

क्या मैं एक पत्र लिख रहा था ?
क्या हमलोग वहाँ जा रहे थे ?
क्या तुम खाना खा रहे थे ?
क्या वह मुझे एक पुस्तक दे रहा था ?
क्या मीता एक कलम खरीद रही थी –
क्या वे काम कर रहे थे ?

Structure of Interrogative Sentences in Past Imperfect Tense :-

Was/were + Subject +V-ing + Object ?

Solved Examples of Interrogative Sentences in Past Imperfect Tense :-

क्या मैं एक पत्र लिख रहा था ?Was I writing a letter?
क्या हमलोग वहाँ जा रहे थे ?Were we going there?
क्या तुम खाना खा रहे थे ?Were you having food?
क्या वह मुझे एक पुस्तक दे रहा था ?Was he giving me a book?
क्या मीता एक कलम खरीद रही थी -Was Mita buying a pen –
क्या वे काम कर रहे थे ?Were they working?
क्या माँ एक खिलौना ला रही थी ?Was mother bringing a toy?
क्या बच्चे मिठाई खा रहे थे ?Were the children eating sweets?

(B) प्रश्नवाचक वाक्य में जब “कब, क्यों, कहाँ, कैसे …” का प्रयोग हो ।

Identification of Interrogative Sentences in Past Imperfect Tense :-

पहचान :-

(i) हिन्दी वाक्य के क्रिया (verb)के अन्त में “रहा था/रही थी/ रहे थे “ लगा रहता है।
(ii) वाक्य में “कब, क्यों, कहाँ, कैसे …” का प्रयोग होगा ।

Examples of Interrogative Sentences in Past Imperfect Tense :-

मैं एक पत्र क्यों लिख रहा था ?
हमलोग वहाँ क्यों जा रहे थे ?
तुम खाना क्यों खा रहे थे ?
वह मुझे एक पुस्तक कहां दे रहा था ?
मीता एक कलम कहां से खरीद रही थी ?
वे काम किसलिए कर रहे थे ?

Structure of Interrogative Sentences in Past Imperfect Tense :-

Question Word + was/were + Subject +V-ing + Object ?

Question Word = What /When/Where /Why /How

Solved Examples of Interrogative Sentences in Past Imperfect Tense :-

मैं एक पत्र क्यों लिख रहा था ?Why was I writing a letter?
हमलोग वहाँ क्यों जा रहे थे ?Why were we going there?
तुम खाना क्यों खा रहे थे ?Why were you eating food?
वह मुझे एक पुस्तक कहां दे रहा था ?Where was he giving me a book?
मीता एक कलम कहां से खरीद रही थी ?Why were they doing the work?
वे काम किसलिए कर रहे थे ?Where was Meeta buying a pen?
माँ एक खिलौना क्यों ला रही थी ?why was mother bringing a toy?
बच्चे मिठाई क्यों खा रहे थे ?Why were the children eating sweets?

(3) Past Perfect Tense :-

Identification  of  Past Perfect Tense :-

पहचान :-

हिन्दी वाक्य के क्रिया (verb)के अन्त में ” चुका था /चुकी थी /चुके थें / “अथवा” ..आ था /…ई थी /…ए थें “लगा रहता है। ऐसे वाक्य का अनुवाद Past Perfect Tense में होता है।

Examples of Past perfect Tense :-

मैंने पहले ही अपना घर बेच दिया था ।
इसके पहले हमलोगों ने मांस खाया था ।
तुम पहले ही जा चुके थे ।
वह तुम्हें अनेक बार चेतावनी दे चुका था ।
उन्होंने पहले ही चाय पी ली थी।
ट्रेन बहुत पहले ही खुल चुकी थी ।
सीता पहले ही गा चुकी थी ।
पुलिस के आने के पहले चोर भाग चुका था।
घंटी बजने के पहले मैं स्कूल पहुँच चुका था ।
जब मैं स्कूल पहुँचा तो घंटी बज चुकी थी ।
जब हमलोग वहाँ पहुँचे तो दावत शुरू हो चुकी थी।

Structure of Past Perfect Tense :-

Subject + had + V3 + Object .

Solved Examples of Past perfect Tense :-

मैंने पहले ही अपना घर बेच दिया था -I had already sold my house.
इसके पहले हमलोगों ने मांस खाया था -We had eaten meat before this.
तुम पहले ही जा चुके थे -You had already left.
वह तुम्हें अनेक बार चेतावनी दे चुका था -He had warned you many times.
उन्होंने पहले ही चाय पी ली थी-They had already had tea.
ट्रेन बहुत पहले ही खुल चुकी थी -The train had left long ago.
सीता पहले ही गा चुकी थी -Sita had already sung.
पुलिस के आने के पहले चोर भाग चुका था। -The thief had fled away before the police came.
घंटी बजने के पहले मैं स्कूल पहुँच चुका था।-I had reached school before the bell rang.
जब मैं स्कूल पहुँचा तो घंटी बज चुकी थी ।-When I reached school, the bell had rung/gone.
जब हमलोग वहाँ पहुँचे तो दावत शुरू हो चुकी थी।-When we reached there, the dinner had started.

Negative Sentences in Past perfect Tense :-

Identification of Negative Sentences in Past Perfect Tense :-

पहचान :-
(i) हिन्दी वाक्य के क्रिया (verb)के अन्त में ” चुका था /चुकी थी /चुके थें / “अथवा” ..आ था /…ई थी /…ए थें “लगा रहता है।

(ii) हिन्दी वाक्य में “नहीं ” शब्द लगा रहता है।

Examples of Negative Sentences in Past Perfect Tense :-

मैंने पहले ही अपना घर नहीं बेच दिया था ।
इसके पहले हमलोगों ने मांस नहीं खाया था ।
तुम पहले ही नहीं जा चुके थे ।
वह तुम्हें अनेक बार चेतावनी नहीं दे चुका था ।
उन्होंने पहले ही चाय नहीं पी ली थी।
ट्रेन बहुत पहले ही नहीं खुल चुकी थी ।
सीता पहले ही नहीं गा चुकी थी ।
पुलिस के आने के पहले चोर नहीं भाग चुका था।
घंटी बजने के पहले मैं स्कूल नहीं पहुँच चुका था ।
जब मैं स्कूल पहुँचा तो घंटी नहीं बज चुकी थी ।
जब हमलोग वहाँ पहुँचे तो दावत नहीं शुरू हो चुकी थी।

past perfect tense को और भी detail में जानने के लिए यह आर्टिकल भी पढ़ें :-

past perfect tense uses and exercises in hindi

past perfect tense hindi to english sentences- uses , example, exercise

Structure of Negative Sentences in Past Perfect Tense :-

Subject + had + not + V3 + Object.

Solved Examples of Negative Sentences in Past Perfect Tense :-

मैंने पहले ही अपना घर नहीं बेच दिया था-I had not sold my house before.
इसके पहले हमलोगों ने मांस नहीं खाया था -We had not eaten meat before.
तुम पहले ही नहीं जा चुके थे -You had not left before.
वह तुम्हें अनेक बार चेतावनी नहीं दे चुका था -He had not warned you many times before.
उन्होंने पहले ही चाय नहीं पी ली थी -They had not had tea before.
ट्रेन बहुत पहले ही नहीं खुल चुकी थी -The train had not left before.
सीता पहले ही नहीं गा चुकी थी -Sita had not sung before.
पुलिस के आने के पहले चोर नहीं भाग चुका था-
The thief had not run away before the police came.
घंटी बजने के पहले मैं स्कूल नहीं पहुँच चुका था -I had not reached the school before the bell rang.
जब मैं स्कूल पहुँचा तो घंटी नहीं बज चुकी थी -When I reached the school the bell had not rung.
जब हमलोग वहाँ पहुँचे तो दावत नहीं शुरू हो चुकी थी- When we reached there the party had not started.

Interrogative Sentences of Past perfect Tense :-

(A) प्रश्नवाचक वाक्य जब ‘क्या’ से शुरू हो :-

Identification of Interrogative Sentences in Past Perfect Tense :-

पहचान :-

(i) हिन्दी वाक्य के क्रिया (verb)के अन्त में ” चुका था /चुकी थी /चुके थें / “अथवा” ..आ था /…ई थी /…ए थें “लगा रहता है।

(ii) वाक्य में “क्या “शब्द से शुरू होगा

Examples of Interrogative Sentences in Past Perfect Tense :-

क्या मैंने पहले ही अपना घर बेच दिया था ?
क्या इसके पहले हमलोगों ने मांस खाया था ?
क्या तुम पहले ही जा चुके थे ?
क्या वह तुम्हें अनेक बार चेतावनी दे चुका था ?
क्या उन्होंने पहले ही चाय पी ली थी ?
क्या ट्रेन बहुत पहले ही खुल चुकी थी ?
क्या सीता पहले ही गा चुकी थी ?
क्या पुलिस के आने के पहले चोर भाग चुका था ?
क्या घंटी बजने के पहले मैं स्कूल पहुँच चुका था ?
क्या जब मैं स्कूल पहुँचा तो घंटी बज चुकी थी ?
क्या जब हमलोग वहाँ पहुँचे तो दावत शुरू हो चुकी थी ?

Structure of Interrogative Sentences in Past Perfect Tense :-

Had + Subject + V3 + Object ?

Solved Examples of Interrogative Sentences in Past Perfect Tense :-

क्या मैंने पहले ही अपना घर बेच दिया था ?Had I already sold my house?
क्या इसके पहले हमलोगों ने मांस खाया था ?Have we eaten meat before?
क्या तुम पहले ही जा चुके थे ?Have you already left?
क्या वह तुम्हें अनेक बार चेतावनी दे चुका था ?Had he warned you several times?
क्या उन्होंने पहले ही चाय पी ली थी ?Had they already had tea?
क्या ट्रेन बहुत पहले ही खुल चुकी थी ?Had the train left long ago?
क्या सीता पहले ही गा चुकी थी ?Had Sita already sung?
क्या पुलिस के आने के पहले चोर भाग चुका था ?-Had the thief run away before the police arrived?
क्या घंटी बजने के पहले मैं स्कूल पहुँच चुका था ?-Had I reached the school before the bell rang?
क्या जब मैं स्कूल पहुँचा तो घंटी बज चुकी थी ?-Had the bell already rung when I reached the school?
क्या जब हमलोग वहाँ पहुँचे तो दावत शुरू हो चुकी थी ?-Had the party already started when we reached there?

(B) प्रश्नवाचक वाक्य में जब “कब, क्यों, कहाँ, कैसे …” का प्रयोग हो ।

Identification of Interrogative Sentences in Past Perfect Tense :-

पहचान :-

(i) हिन्दी वाक्य के क्रिया (verb)के अन्त में ” चुका था /चुकी थी /चुके थें / “अथवा” ..आ था /…ई थी /…ए थें “लगा रहता है।

(ii) वाक्य में “कब, क्यों, कहाँ, कैसे …” का लगा रहता है।

Examples of Interrogative Sentences in Past Perfect Tense :-

मैंने पहले ही अपना घर कब बेच दिया था ?
इसके पहले हमलोगों ने कहां मांस खाया था ?
तुम पहले ही कहां जा चुके थे ?
वह तुम्हें अनेक बार क्यों चेतावनी दे चुका था ?
उन्होंने पहले ही चाय क्यों पी ली थी ?
ट्रेन बहुत पहले ही कहां के लिए खुल चुकी थी ?
सीता पहले ही क्यों गा चुकी थी ?
पुलिस के आने के पहले चोर क्यों भाग चुका था ?
घंटी बजने के पहले मैं स्कूल क्यों पहुँच चुका था ?
जब मैं स्कूल पहुँचा तो घंटी कहां बज चुकी थी ?
जब हमलोग वहाँ पहुँचे तो कहां दावत शुरू हो चुकी थी ?

Structure of Interrogative Sentences in Past Perfect Tense :-

Question Word + had + Subject +V3 + Object ?

Question Word =What /When/Where /Why /How/Whom..

Solved Examples of Interrogative Sentences in Past Perfect Tense :-

मैंने पहले ही अपना घर कब बेच दिया था ?When did I sell my house before?
इसके पहले हमलोगों ने कहां मांस खाया था ?Where did we eat meat before?
तुम पहले ही कहां जा चुके थे ?Where did you go before?
वह तुम्हें अनेक बार क्यों चेतावनी दे चुका था ?Why did he warn you so many times?
उन्होंने पहले ही चाय क्यों पी ली थी ?Why did they drink tea before?
ट्रेन बहुत पहले ही कहां के लिए खुल चुकी थी ?Where had the train left for long ago?
सीता पहले ही क्यों गा चुकी थी ?Why did Sita sing before?
पुलिस के आने के पहले चोर क्यों भाग चुका था ?Why had the thief fled before the police arrived?
घंटी बजने के पहले मैं स्कूल क्यों पहुँच चुका था ?Why had I reached school before the bell rang?
जब मैं स्कूल पहुँचा तो घंटी कहां बज चुकी थी ?When I reached school, where had the bell already rung?
जब हमलोग वहाँ पहुँचे तो कहां दावत शुरू हो चुकी थी ? When we reached there, where had the party already begun?

(4)Past Perfect Continuous Tense:-

Identification of Past Perfect Continuous Tense:-
पहचान :-

हिन्दी वाक्य के क्रिया (verb)के अन्त में”ता रहा था/ ती रही थी/ते रहे थे “अथवा”समय सूचक शब्द + रहा था /रही थी/रहे थे “ लगा रहता है। तो उनका अनुवाद Past Perfect Continuous Tense में होता है।

Examples of Past Perfect Continuous Tense :-

मैं एक घंटे से पढ़ रहा था।
हमलोग सुबह से तुम्हारी निगरानी कर रहे थे।
तुम मेरे लिए कुछ नहीं करते रहे थे।
तुम्हारे दोस्त सुबह से अपना काम कर रहे थे।
वह सुबह से मुझे चिढ़ा रही थी।
वे सुबह से तैर रहे थे।
मेरी माँ एक घंटे से खाना बना रही थी।
बच्चे बहुत देर से खेल रहे थे।

Structure of Past Perfect Continuous Tense :-

Subject + had + been + V4 + Object.

* समय सूचक शब्द के लिए for /since का प्रयोग करें।

for /since का प्रयोग जानने के लिए यहां क्लीक करें ।

Solved Examples of Past Perfect Continuous Tense :-

मैं एक घंटे से पढ़ रहा था। -I had been studying for an hour.
हमलोग सुबह से तुम्हारी निगरानी कर रहे थे। -We had been watching you since morning.
तुम मेरे लिए कुछ करते रहे थे। -You had been doing anything for me.
तुम्हारे दोस्त सुबह से अपना काम कर रहे थे। -Your friends had been doing their work since morning.
वह सुबह से मुझे चिढ़ा रही थी। -She had been teasing me since morning.
वे सुबह से तैर रहे थे।-They had been swimming since morning.
मेरी माँ एक घंटे से खाना बना रही थी। -My mother had been cooking food since an hour.
बच्चे बहुत देर से खेल रहे थे। -The children had been playing for a long time.

Negative Sentences in Past Perfect Continuous Tense :-

Identification of Negative Sentences in Past Perfect Continuous Tense:-

पहचान :-

(i) हिन्दी वाक्य के क्रिया (verb)के अन्त में”ता रहा था/ ती रही थी/ते रहे थे “अथवा”समय सूचक शब्द + रहा था /रही थी/रहे थे “ लगा रहता है ।

(ii) वाक्य में “नहीं “शब्द लगा रहता है।

Examples of Negative Sentences in Past Perfect Continuous Tense:-

मैं एक घंटे से नहीं पढ़ रहा था।
हमलोग सुबह से तुम्हारी निगरानी नहीं कर रहे थे।
तुम मेरे लिए कुछ नहीं करते रहे थे।
तुम्हारे दोस्त सुबह से अपना काम नहीं कर रहे थे।
वह सुबह से मुझे नहीं चिढ़ा रही थी।
वे सुबह से नहीं तैर रहे थे।
मेरी माँ एक घंटे से खान नहीं बना रही थी।
बच्चे बहुत देर से नहीं खेल रहे थे।

Structure of Negative Sentences in Past Perfect Continuous Tense :-

Subject + had +not + been +V4 +Object 

Solved Examples of Negative Sentences in Past Perfect Continuous Tense:-

मैं एक घंटे से नहीं पढ़ रहा था। -I had not been studying for an hour.
हमलोग सुबह से तुम्हारी निगरानी नहीं कर रहे थे। -We had not been watching you since morning.
तुम मेरे लिए कुछ नहीं करते रहे थे। -You had not been doing anything for me.
तुम्हारे दोस्त सुबह से अपना काम नहीं कर रहे थे। -Your friends had not been doing their work since morning.
वह सुबह से मुझे नहीं चिढ़ा रही थी। -She had not been teasing me since morning.
वे सुबह से नहीं तैर रहे थे। -They had not been swimming since morning.
मेरी माँ एक घंटे से खान नहीं बना रही थी। -My mother had not been cooking for an hour.
बच्चे बहुत देर से नहीं खेल रहे थे। -The children had not been playing for a long time.

Interrogative Sentences in Past Perfect Continuous Tense:-

(A) प्रश्नवाचक वाक्य जब ‘क्या’ से शुरू हो ।

Identification of Interrogative Sentences in Past Perfect Continuous Tense:-

पहचान :-

(i) हिन्दी वाक्य के क्रिया (verb)के अन्त में”ता रहा था/ ती रही थी/ते रहे थे “अथवा”समय सूचक शब्द + रहा था /रही थी/रहे थे “ लगा रहता है ।

(ii) वाक्य में “क्या “शब्द से शुरू होगा ।

Examples of Interrogative Sentences in Past Perfect Continuous Tense :-

क्या मैं एक घंटे से पढ़ रहा था ?
क्या हमलोग सुबह से तुम्हारी निगरानी कर रहे थे ?
क्या तुम मेरे लिए कुछ नहीं करते रहे थे ?
क्या तुम्हारे दोस्त सुबह से अपना काम कर रहे थे ?
क्या वह सुबह से मुझे चिढ़ा रही थी ?
क्या वे सुबह से तैर रहे थे ?
क्या मेरी माँ एक घंटे से खाना बना रही थी ?
क्या बच्चे बहुत देर से खेल रहे थे ?

Structure of Interrogative Sentences in Past Perfect Continuous Tense:-

Had + Subject + been +V4 + Object ?

Solved Examples of Interrogative Sentences in Past Perfect Continuous Tense :-

क्या मैं एक घंटे से पढ़ रहा था ?Had I been studying for an hour ?
क्या हमलोग सुबह से तुम्हारी निगरानी कर रहे थे ?Had we been watching you since morning ?
क्या तुम मेरे लिए कुछ नहीं करते रहे थे ?Had you not been doing anything for me ?
क्या तुम्हारे दोस्त सुबह से अपना काम कर रहे थे?Had your friends been doing their work since morning ?
क्या वह सुबह से मुझे चिढ़ा रही थी ?Had she been teasing me since morning ?
क्या वे सुबह से तैर रहे थे ?Had they been swimming since morning ?
क्या मेरी माँ एक घंटे से खाना बना रही थी ?Had my mother been cooking food since an hour ?
क्या बच्चे बहुत देर से खेल रहे थे ?Had the children been playing for long ?

(B) प्रश्नवाचक वाक्य में जब “कब, क्यों, कहाँ, कैसे …” का प्रयोग हो ।

Identification of Interrogative Sentences in Past Perfect Continuous Tense:-

पहचान :-

(i) हिन्दी वाक्य के क्रिया (verb)के अन्त में”ता रहा था/ ती रही थी/ते रहे थे “अथवा”समय सूचक शब्द + रहा था /रही थी/रहे थे “ लगा रहता है ।

(ii) वाक्य में “कब, क्यों, कहाँ, कैसे …” का प्रयोग होगा ।

Examples of Interrogative Sentences in Past Perfect Continuous Tense :-

मैं एक घंटे से कहां पढ़ रहा था ?
हमलोग सुबह से तुम्हारी निगरानी क्यों कर रहे थे?
तुम मेरे लिए क्यों नहीं कुछ करते रहे थे ?
तुम्हारे दोस्त सुबह से अपना काम कहां कर रहे थे ?
वह सुबह से मुझे क्यों चिढ़ा रही थी ?
वे सुबह से कहां तैर रहे थे ?
मेरी माँ एक घंटे से किसके लिए खाना बना रही थी ?
बच्चे बहुत देर से कहां खेल रहे थे ?

Structure of Interrogative Sentences in Past Perfect Continuous Tense:-

Question Word + had + Subject + been + V4 + Object ?

Question Word = What /When/Where /Why /How/how long.

Solved Examples of Interrogative Sentences in Past Perfect Continuous Tense :-

मैं एक घंटे से कहां पढ़ रहा था ?Where was I studying for an hour?
हमलोग सुबह से तुम्हारी निगरानी क्यों कर रहे थे? Why were we watching you since morning?
तुम मेरे लिए क्यों नहीं कुछ करते रहे थे ?Why were you not doing anything for me?
तुम्हारे दोस्त सुबह से अपना काम कहां कर रहे थे ?Where were your friends doing their work since morning?
वह सुबह से मुझे क्यों चिढ़ा रही थी ?Why was she teasing me since morning?
वे सुबह से कहां तैर रहे थे ?Where were they swimming since morning?
मेरी माँ एक घंटे से किसके लिए खाना बना रही थी ?For whom was my mother cooking food since an hour?
बच्चे बहुत देर से कहां खेल रहे थे ?Where were the children playing since long?

उम्मीद है आप past tense को अच्छी तरह से सीख गए होंगे।अगर आप past tense हिंदी अंग्रेजी अनुवाद करने practice करना चाहते हैं तो यह अंक आपके लिए बहुत उपयोगी होगा –

Past indefinite tense translation hindi to english

Past continuous tense translation hindi to english

Past perfect tense translation hindi to english

दोस्तों आपको यह अंक कैसा लगा ।अगर इसे और बेहतर बनाने के लिए कोई सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट करे।आपके सुझाव को जल्द हीं शामिल किया जाएगा, साथ ही आपके शिकायत को भी जल्द से जल्द दुर करने की हमारी पुरी कोशिश रहेगी।

धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published.