Sentence of silent Subject /Causative Verbs
ऐसे Sentence में Subject तो रहता है, लेकिन वह खुद कोई काम नहीं करता है। बल्कि Subject किसी और की सहायता से काम करवाता है । ऐसे sentence में verb को Causative Verbs कहते हैं ।ऐसे वाक्यों का Hindi to English translation के लिए make या get का प्रयोग करते हैं।
① MAKE का नियम :-
पहचान :-
1) Subject स्वयं काम नहीं करेगा।
2)काम करने वाला कोई और होगा।
3) Subject स्वयं भी काम में शामिल होगा ।
4) वाक्य में Subject एवं Object के अलावा और कुछ भी नहीं होगा।
Subject + make /tense + Object + v1
राम हरि को दौड़ाता है – Ram makes Hari run
राम हरि को दौड़ा रहा है -Ram is making Hari Run
तुम मुझे हंसा चुके हो -You have made me laugh
② Get का नियम-
पहचान :-
1) Subject स्वयं काम नहीं करेगा।
2)काम करने वाला कोई और होगा।
3) Subject स्वयं काम में शामिल भी नहीं होगा ।
4) वाक्य में Subject एवं Object के अलावा एक noun रहेगा।
Subject + Get /tense + Noun + V3 + by + Object
राम हरी से मोहन को बुलाता है ।
-Ram gets Mohan Called by Hari
वह तुमसे एक पत्र लिखवा रहा है।
-He is getting a letter written by you
Tips :- Sentence में जिस शब्द के साथ “से” रहेगा, वह sentence का Object होगा।
यह भी पढ़ें :-
Sentence of the simple mood but denoting future
Sentence of movementum-A समय प्रधान शब्द
Sentence of confederal mood -B विश्वास वर्धक शब्द
Exercise :-
Translate into English:-
तुम सबको हँसाते हो। उसके गीतों ने सबको रुला दिया। उसने अपने भाई को हरवा दिया। मैंने उसे जिता दिया। उसने मुझसे लिखवाया। उसने उस लड़की को नचवाया। वह मुझे हँसाता है। रानी उसे रुलाती है। तुम मुझे हरवा दोगे। उसने घोड़ों को चलवाया । मैंने उसे सुलाया। मदन ने मुझे गवाया। उसने मुझे टहलाया। उसने मुझे पेड़ पर चढ़ाया । शिक्षक ने हरि को बेंच पर खड़ा कर दिया। मैंने उससे दस रुपये दिलवाया । उससे लिखवाया गया। रामू से पढ़वाया गया। लड़कों से खेलवाया गया। हरि से गवाया गया। उसको दौड़ाया गया। सीता को नचाया गया। मुझसे बोलवाया गया। चोर को दौड़ाया गया। सीता को सुलवाया गया। रीता से चाय बनवाई गई। मुझसे पत्र लिखवाया गया।
Solution –
You make everyone laugh. His songs made everyone cry. He made his brother lose. I made him win. He made me write. He made that girl dance. He makes me laugh. Rani makes her cry. You will make me lose. He made the horses walk. I made him sleep. Madan made me sing. He made me walk. He made me climb a tree. The teacher made Hari stand on the bench. I made him pay ten rupees. He was made to write. Ramu was made to read. The boys were made to play. Hari was made to sing. She was made to run. Sita was made to dance. I was made to speak. The thief was made to run. Sita was made to sleep. Rita was made to make tea. I was made to write a letter.
Translate into English:-
वह प्रतिदिन एक लेख लिखवाता है। मैं चाय बनवाता हूँ। मैं एक झोला रंगवाता हूँ। विद्यार्थी परीक्षा की तिथि बढ़वा लेते हैं। रमेश मुझे कुछ उपहार भेजवा देता है।वह कमरा साफ करवाता है। वह पौधों को पटवाती है। मैं कुछ फूल लगवाता हूं। आप इस किताब को प्रकाशित कराते हैं।
Solution –
He gets an article written every day. I get tea made. I get a bag painted. Students get their exam dates extended. Ramesh sends me some gifts. He gets the room cleaned. She gets the plants watered. I get some flowers planted. You get this book published.
यह भी पढ़ें :-
Present perfect tense sentence in hindi- pehchan ,structure ,examples
past continuous tense examples in hindi -pehchan ,structure ,examples
future continuous tense uses and exercises in hindi
Translate into English:-
वह पत्र लिखवाएगा। मैं यह कहानी अपने दोस्त से लिखवाऊँगा। हमलोग अपने नौकर से काम करा लेंगे। वह रामू को बरखास्त करा देगा। वह गाय दुहवाएगा । मैं यह काम अपने भाई से करा लूँगा। मैं तुम्हें उस पद से हटवा दूँगा।उसने घड़ी की मरम्मत करवाई है। मैंने अपने बाल कटवाए हैं।मैंने एक चोर को पकड़वाया है। उसने दरवाजा खोलवाया है। मैंने एक घर बनवाया है। उसने फाटक हटवा दिया है।मैंने उसे बहाल करवाया है। उसने खिड़कियों को रंगवाया है।
Solution –
He will get a letter written. I will get this story written by my friend. We will get our servant to do the work. He will get Ramu dismissed. He will get the cow milked. I will get this work done by my brother. I will get you removed from that post.He has got the watch repaired. I have got my hair cut. I have got a thief caught. He got the door opened. I got a house built. He got the gate removed. I got it restored. He got the windows painted.
Translate into English:-
मैंने बगीचे में तीन पेड़ लगवाए । उसने रोगी की जाँच करवाई। मैंने अपने उत्तर को सही करवाया।हरि ने कुआँ खोदवाया । शिक्षक ने लड़कों से एक कविता रटवाई । उसने पेड़ लगवाया । मैंने इस नाटक को स्कूल में खेलवाया । उसने अपने ड्राइवर को हटवा दिया।वह तुम्हें पिटवा सकता है। मदन उसे मरवा सकता था। मुझे किताब छपवानी चाहिए।अमर मुझे बहाल करवा सकता है। मुझे यह काम करवाना चाहिए। तुम्हें अपने दोस्तों की मदद करवानी चाहिए थी। आप यह काम करवा सकते हैं।उसे पत्र लिखवाना चाहिए था ।
Solution –
I got three trees planted in the garden. He got the patient examined. I got my answer corrected. Hari got the well dug. The teacher made the boys memorise a poem. He got the tree planted. I got this play staged in the school. He got his driver removed.He can get you beaten up. Madan could get him killed. I should get the book published. Amar can get me appointed. I should get this work done. You should have got your friends to help. You can get this work done. He should have written a letter.
दोस्तों आपको यह अंक कैसा लगा ।अगर इसे और बेहतर बनाने के लिए कोई सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट करे।आपके सुझाव को जल्द हीं शामिल किया जाएगा, साथ ही आपके शिकायत को भी जल्द से जल्द दुर करने की हमारी पुरी कोशिश रहेगी।
धन्यवाद !
Leave a Reply