Sentence of the single subject and double verb

Sentence of the single subject and double verb

Sentence of the single subject and double verb

 

 

(1) PURPOSE (3द्देश्य):-

ऐसे sentence में V1 और v2 के बीच Purpose वाला relation होता है।

नियम:-

(I) Sub, V2 के साथ उसके tense के अनुसार जुड़ेगा

(ii) Preposition “ To” का प्रयोग होगा।

(iii) V1 अपने first form में उतरेगा।

Example –
वह पढने (V1) के लिए जाता (V2)है- He goes to read.

तुम खेलने के लिए जा रहे – You are going to play.

(2) KNOWLEDGE<ज्ञान):-

ऐसे sentence में V1 और v2 के बीच Knowledge वाला relation होता है।

पहचान-

ऐसे वाक्यों के अंत में आना, जानना, सीखना इत्यादि लगा रहता है।

नियम:-

(I) Subject , V2 के साथ उसके tense के अनुसार जुड़ेगा

(ii) “How to ” का प्रयोग होगा।

(iii) V1 अपने first form में उतरेगा।

Example –
मुझे अंग्रेजी बोलना आता है- I know how to speak english.

वह साईकिल चलाना सीख रहा है He is learning how to ride a cycle.

मुझे पत्र लिखना आ चुका है- I have known how to write a letter.

(3) Manner ( शिष्टता):-

ऐसे sentence में V1 और v2 के बीच manner (शिष्टात्मक ) वाला relation होता है।

पहचान:-

ऐसे वाक्यों के अंत में अच्छा, बुरा, पाप, पुण्य, लाभ, हानि,

सुरक्षित लगा रहता है।

नियम:-

(I) It is + is(g) से sentence शुरू होगा।

is (g) =is/are/am

(ii) V2 के स्थान पर जो कुछ भी होगा (चाहे वह noun/Adjective ही क्यों न हो) उतर जाएगा।

(ii) Preposition “ To” का प्रयोग होगा।

(iii) V1 अपने first form में उतरेगा।

Example –
शराब पीना बुरा है -It is bad to drink wine

यदि इसी वाक्य को To से शुरु किया जाए, तब वाक्य में it का प्रयोग नहीं होगा -To drink wine is bad.

यदि इसी वाक्य को Gerund से शुरु किया जाने जाये, तब

‘to’ नहीं लगेगा -Drinking wine is bad.

यह भी पढ़ें :-

Sentence of Expectation-A   भूतकाल की कल्पना

Sentence of movementum-A समय प्रधान शब्द

Sentence of confederal mood -D विश्वास वर्धक शब्द

(4) Double work :-

ऐसे sentence में एक हीं Subject दो काम करता है ,एक काम खत्म होते ही, दूसरा काम शुरू हो जाता है।

पहचान:-

ऐसे वाक्यों में एक verb के साथ” verb + कर /पर /हुए ” जुड़ा रहता है ।

नियम:-

(I) वाक्य having से शुरू होगा।

(ii) जिस Verb के साथ “कर /पर /हुए ” जुड़ा है उसके लिए v3 लगेगा ।

घर पहुँचकर मैंने चाय पी।

Having reached home, I had tea.

 

EXERCISE

Translate into English:-

हार जाने पर सेना भाग खड़ी हुई।पेड़ पर बैठे हुए वह आम खा रहा था। कुर्सी पर बैठकर वह पत्र लिख रहा था। पत्र लिखकर वह खेलने लगा।किताब पढ़ते हुए उसने मुझसे बातें की। साँप देखकर वह भाग गया। पेड़ पर बैठी वह चिड़िया सबकुछ देख रही थी। बिस्तर पर लेटे हुए मैं अखबार पढ़ रहा था। बाई ओर मुड़ने पर मैंने एक बड़ा मकान देखा। फर्श पर बैठे हुए मैंने उन्हें फोन किया । पुलिस चोर को पकड़कर थाने ले गई। घर जाकर मैंने स्नान किया । स्टेशन पहुँचकर मैंने थोड़ा विश्राम किया। गौतम अपनी खी को छोड़कर घर से चल पड़े। फूल तोड़ कर मैं लौट आया।। इस किताब को पढ़कर मैंने बहुत कुछ सीखा है। काम समाप्त करके वह घर चला गया। थककर वह वृक्ष की छाया में बैठ गया। हार जाने पर वह भाग गया। गोली खाकर शेर गिर पड़ा। घिर जाने पर बिल्ली भी हमला करती है। पीटे जाने पर वह चिल्लाने लगा।पटना जाकर मैं रमेश से मिलूँगा ।

Solution : –

Having lost the battle, the army fled.

Having sat on the tree, he was eating a mango.Having sat on the chair, he was writing a letter.Having written the letter, he started playing.Having read the book, he talked to me.Having seen the snake, he ran away.Having sat on the tree, the bird was observing everything.Having laid on the bed, I was reading the newspaper.

Having turned left, I saw a big house.
Having sat on the floor, I called them.
Having caught the thief, the police took him to the station.Having gone home, I took a bath.Having reached the station, I took a little rest.Having left his crop, Gautam set out from home.Having plucked the flower, I returned.Having read this book, I have learned a lot.Having finished the work, he went home.Having gotten tired, he sat under the tree’s shade.Having lost, he ran away.Having been shot, the lion fell.
Having gotten cornered, even a cat attacks.Having been beaten, he started screaming.Having gone to Patna, I will meet Ramesh.

यह भी पढ़ें :-

Composition of Degree-B

Present perfect tense hindi to english:- uses , example, exercise

past continuous tense rules and exercise in hindi

future perfect tense in hindi-pehchan ,structure ,examples

Translate into English:-

दूध पीना लाभदायक है। अँगरेजी बोलना आसान है। टहलना अच्छी आदत है। दूसरों की मदद करना अच्छी बात है। गाली देना बुरी आदत है। यात्रा करना लाभदायक है। सिगरेट पीना हानिहारक है। सच बोलना अच्छी आदत है। चोरी करना एक अपराध है। खेलना लाभदायक है। हँसना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। झूठ बोलना पाप है। शराब पीना बुरा है।

Solution –

Drinking milk is beneficial. Speaking English is easy. Walking is a good habit. Helping others is a good thing. To abuse is a bad habit. Travelling is beneficial. To smoke cigarette is harmful. Speaking the truth is a good habit. To steal is a crime. Playing is beneficial. Laughing is good for health. Lying is a sin. Drinking alcohol is bad.

 

Translate into English:-

मैं उसे देखने गया। वह खेलने आई है। मैं कलम खरीदने जाता हूँ। वह जाने को तैयार है। वे सीखने के लिए इच्छुक (eager) हैं। वह मुझे देखने के लिए वहाँ गया। वह खेलने के लिए आया है। वह पोस्टकार्ड खरीदने के लिए डाकघर गया। मैं ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन गया। रमेश मेरी मदद करने को यहाँ आया। हमलोग अँगरेजी सीखने को तैयार हैं। मैं अमर को देखने दिल्ली गया।
मैं खेलने के लिए मैदान जाता हूँ।
वह पढ़ाई करने के लिए पुस्तकालय जाता है।
वे फिल्म देखने के लिए सिनेमा हॉल जाते हैं।
वह खाना बनाने के लिए रसोई में जाती है।
हम खरीदारी करने के लिए बाजार जाते हैं।
बच्चे खेलने के लिए पार्क जाते हैं।
मैं चाय बनाने के लिए पानी उबालता हूँ।
वह संगीत सुनने के लिए रेडियो चालू करता है।
तुम आराम करने के लिए बिस्तर पर जाते हो।
वह पैसे निकालने के लिए बैंक जाता है।
मैं किताबें लेने के लिए पुस्तकालय जाता हूँ।
वे अपने दोस्त से मिलने के लिए दिल्ली जाते हैं।
वह कंप्यूटर सीखने के लिए कक्षा में जाता है।
मैं चिठ्ठी भेजने के लिए डाकघर जाता हूँ।
वह दौड़ने के लिए जिम जाता है।

Solution –

I went to see her. She has come to play. I go to buy pens. She is ready to go. They are eager to learn. He went there to see me. He has come to play. He went to the post office to buy postcards. I went to the station to catch the train. Ramesh came here to help me. We are ready to learn English. I went to Delhi to see Amar.
I go to the field to play.
He goes to the library to study.
They go to the cinema hall to watch a movie.
She goes to the kitchen to cook food.
We go to the market to shop.
Children go to the park to play.
I boil water to make tea.
He turns on the radio to listen to music.
You go to bed to rest.
He goes to the bank to withdraw money.
I go to the library to get books.
They go to Delhi to meet their friend.
He goes to the class to learn computers.
I go to the post office to send a letter.
He goes to the gym to run.

 

Translate into English:-

मुझे साइकिल ठीक करनी नहीं आता है।उसे पियानो बजाना नहीं आता है।हमें कपड़े सिलने नहीं आता हैं।मुझे ध्यान करना नहीं आता है।उन्हें वीडियो एडिट करना नहीं आता हैं।उसे जॉगलिंग करना नहीं आता है।हमें योग करना नहीं आता है।मुझे टाई बांधना नहीं आता है।उसे स्कार्फ बुननी नहीं आती है।उन्हें क्रिकेट खेलना नहीं आता है।उसे सीटी बजानी नहीं आती है।हमें घर बनाना नहीं आता है।मुझे बजट बनाना नहीं आता है।उसे स्मार्टफोन इस्तेमाल करना नहीं आता है । उसे टायर बदलना नहीं आता है।हमें ड्रम बजाना नहीं आता है।मुझे कविता लिखनी नहीं आती है।उसे मेकअप करना नहीं आता है।

Solution –

I don’t know how to repair a bicycle.
He doesn’t know how to play the piano.
We don’t know how to sew clothes.I don’t know how to meditate.They don’t know how to edit videos.He doesn’t know how to juggle.We don’t know how to do yoga.
I don’t know how to tie a tie.She doesn’t know how to knit a scarf.They don’t know how to play cricket.He doesn’t know how to whistle.We don’t know how to build a house.I don’t know how to make a budget.She doesn’t know how to use a smartphone.He doesn’t know how to change a tire.We don’t know how to play the drums.I don’t know how to write a poem.She doesn’t know how to do makeup.

Translate into English:-

मैं चीयनीज खाना बनाना सीख रहा हूँ ।मैं तैरना जानता हूं।वह पियानो बजाना सीख रही है।उसे स्वेटर बुनना आता है।वे जावा में कोडिंग करना सीख रहे हैं ।उन्हें कंप्यूटर ठीक करना आाता है।
वह कार चलाना सीख रहा है।उसे जर्मन बोलनी आती है।हम बागवानी करना सीख रहे हैं ।मैं शतरंज खेलना सीख रहा हूं।मुझे टायर बदलना आता है।वह कपड़े सिलना सीख रही हैं।उसे पेंट करना आता है।वे ध्यान करना सीख रहे हैं ।उन्हें फुटबॉल खेलनी आती है।उसे पहेलियाँ हल करनी आती हैं।

Solution –

I am learning how to cook Chinese food.
I know how to swim.She is learning how to play the piano.She knows how to knit a sweater.They are learning how to code in Java.They know how to fix a computer.
He is learning how to drive a car.He knows how to speak German.We are learning how to garden.I am learning how to play chess.I know how to change a tire.She is learning how to sew clothes.She knows how to paint.They are learning how to meditate.They know how to play football.
He knows how to solve puzzles.

 

दोस्तों अगर कोई सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट करे।आपके सुझाव को जल्द हीं शामिल किया जाएगा, साथ ही आपके शिकायत को भी दुर करने की पुरी कोशिश रहेगी।
धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published.