Home

Home » Home

मेरे वेबसाइट पर आने वाले सभी लोगों का हार्दिक स्वागत है मैंने इस वेबसाइट को वैसे लोगों को ध्यान में रखकर बनाया है ,जो हिंदी माध्यम में पढ़े है और उनकी अंग्रेजी बहुत कमजोर है ।या फिर जो लोग अंग्रेजी में कम समय में प्रवीणता लाना चाहते हैं।

चूंकि मैं पिछले 10 सालों से अध्यापन के क्षेत्र से जुड़ा हूं अतः एक आम छात्र की कमजोरी से बखूबी परिचित हूं ।इस वेबसाइट को बेहतर बनाने में मैंने अपनी सारी क्षमता लगा दिया है । यहां मैंने अंग्रेजी को बेसिक से शुरू करके टांप लेबल पर ,वो भी बहुत कम समय में,ले जाने का प्रयास किया है । मुझे विश्वास है मेरे द्वारा बनाए इस वेबसाइट से आपको जरूर फायदा पहुंचेगा।

अब हम बात करते हैं कि अंग्रेजी सीखने की सही रणनीति क्या होनी चाहिए ?
अगर मेरी अपनी समझ की बात की जाय,तो मैं सबसे पहले
(1 )Tense 

(2) Hindi english 30 दिनों का course (जो सिर्फ इसी वेबसाइट पर उपलब्ध है )
(3 )Parts of speech 

(4) Grammar (article,sub-Verb agreement,removal of “Too”,Degree , Narration,Voice
(5 )vocabulary (synonyms,Antonyms,onewords substitution)
को सीखने की सलाह अपने छात्रों को देता हूं।
और इस वेबसाइट को भी इसी systematic ढंग से तैयार किया गया है।

(1 )Tense :-

अंग्रेजी भाषा में Tense का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है। यह हमें यह बताने में मदद करता है कि कोई क्रिया कब हो चुकी है या फिर हो रही है या क्रिया कब होने वाली है। tense के बिना वाक्यों का सही अर्थ समझना मुश्किल हो जाता है। वर्तमान काल हमें वर्तमान में हो रही घटनाओं की जानकारी देता है, जबकि भूतकाल हमें अतीत की घटनाओं के बारे में बताता है। भविष्यकाल के माध्यम से हम आने वाले समय की बात कर सकते हैं। इसलिए, भाषा के सही उपयोग और स्पष्टता के लिए tense की समझ परम आवश्यक है।

सीखने का सही तरीका

अगर मैं अपने तरीकों की बात करुं , तो मैं सबसे पहले किसी भी tense का पहचान और उसके अनुवाद का नियम सीखने को पहली प्राथमिकता  देता हूं इसके साथ  हीं solved exercise  देखने की भी सलाह देता हूं , इतना करने के बाद संबंधित tense के hindi to english अनुवाद खुद बनाने को कहता हूं।और जब छात्र खुद से अनुवाद बनाने लगते हैं तब उन्हें uses of tense सीखने को कहता हूं, ताकि किसी भी प्रकार का भ्रम उन्हें ना रहे।

यहां भी उसी प्रकार से मैं पोस्ट का लिंक दे देता हूं। बाकि आप अपने अनुसार भी पढ़ सकते हैं, जैसा भी आपको अच्छा लगे ।

Tense सीखें  (A):- tense pahchan, structure and exercises

(1)Present indefinite tense sentence in hindi -pehchan ,structure ,examples

(2)Present continuous tense sentence in hindi-pehchan ,structure ,examples

(3)Present perfect tense sentence in hindi- pehchan ,structure ,examples

(4)Present perfect continuous tense sentences in hindi -pehchan ,structure ,examples

(5)Past indefinite tense sentences examples in hindi-pehchan ,structure ,examples

(6)past continuous tense examples in hindi -pehchan ,structure ,examples

(7) past perfect tense hindi to english sentences examples in hindi

(8) future indefinite tense in hindi-pehchan ,structure ,examples

(9)future perfect tense in hindi-pehchan ,structure ,examples

Tense सीखें  (B):- hindi to english translation practice 

(01) Present indefinite tense translation hindi to english

(02)Present continuous tense translation hindi to english

(03) Present perfect tense translation hindi to english

(04)present perfect continuous tense translation hindi to english 

(05)Past indefinite tense translation hindi to english

(06)Past continuous tense translation hindi to english

(07)Past perfect tense translation hindi to english

(08)future indefinite tense hindi to english translation

(09)future continuous tense hindi to english translation:-

(10)future perfect tense hindi to english translation 

Tense सीखें  (C):- Correct use of tense and practice of common error exercise 

(01)Present indefinite tense hindi to english:- uses , example, exercise

(02)Present continuous tense hindi to english:- uses , example, exercise

(03)Present perfect tense hindi to english:- uses , example, exercise

(04)Present perfect continuous tense exercises in hindi

(05)Past indefinite tense rules and exercise in hindi

(06)past continuous tense rules and exercise in hindi

(07)past perfect tense rules and exercises in hindi

(08)future indefinite tense uses and exercises in hindi

(09)future continuous tense uses and exercises in hindi

(10)Future perfect tense uses and exercises in hindi

Hindi se English sikhe 30 dino me :-
यह मेरे द्वारा तैयार किया गया एक अदभुत course है, जो आपको समूचे इंटरनेट पर कहीं भी देखने को नहीं मिलेगा। आपको सबसे पहले इसे सीखना चाहिए। इस कोर्स को इस तरह से तैयार किया गया है कि अलग अलग समय देने वाले छात्र भी इसका फायदा उठा सकते हैं।अगर आपके पास समय का अभाव है , तो आप इस कोर्स में दिए गए सभी नियम को याद करें । इसके लिए आपको सिर्फ 10 मिनट रोजाना देना होगा, क्योंकि इसमें आपको मुश्किल से 5 लाइन या फिर 10 शब्द याद करने होंगे। लेकिन अगर आपके पास समय है और आप अंग्रेजी सीखने के लिए ईमानदारी से तत्पर है, तो फिर आपको रोजाना 01 घंटा समय देना होगा और इस 01 घंटा में आपको हरेक lesson में दिए गए सभी exercise को बनाना होगा । हालांकि आपको शुरू में यह कठिन लग सकता है, लेकिन बाद में जब आप revision करेंगे,तब आपको इसका फायदा महसूस होगा।
यकीन माने आप मुझे 01 घंटा का रोजाना समय दें , मैं आपको 30 दिनों में हिंदी अंग्रेजी अनुवाद का master बना देता हूं ।
यहां मैंने अपने 30 दिनों के कोर्स के सभी lesson का लिंक दिया है । आप इसे चाहें तो देख सकते है ,या फिर पसंद आने पर मेरे साइट https://englishsikhe.in/
के लिंक को सेव करके रोजाना आकर कोर्स पूरा कर सकते हैं ।

Hindi to English translation sikhe 30 dino me

Day 01Hindi to English translation sikhe BASIC

Day 02Sentence of introductory “there /it”

Day 03-USE OF MAY

Day 04-Sentence of the simple mood but denoting future

Day 05-Sentence of the single subject and double verb

Day 06-SENTENCE OF COMPULSIVE MOOD
( बाध्यता सूचक/मजबुरी सूचक वाक्य )

Day 07-Sentence of present tense

Day 08-Sentence of past tense

Day 09-Sentence of future tense

Day 10Sentence of silent Subject /Causative Verbs

Day 11-Sentence of Expectation-A

Day 12-Sentence of Expectation-B

Day 13-Sentence of Expectation-C

Day 14-Emphatic of verb

Day 15-Emphatic of Subject

Day 16-Sentence of movementum-A

Day 17-Sentence of movementum-B

Day 18-Sentence of movementum-C

Day 19-Sentence of movementum-D

Day 20-Sentence of confederal mood -A     ( विश्वास वर्धक वाक्य )

Day 21-Sentence of confederal mood -B      विश्वास वर्धक शब्द

Day 22-Sentence of confederal mood -C       विश्वास वर्धक शब्द

Day 23-Sentence of confederal mood -D     विश्वास वर्धक शब्द

Day 24-Sentence of Demonstrative mood -A     ( प्रदर्शनात्मक वाक्य )

Day 25-Sentence of Demonstrative mood -B    प्रदर्शनात्मक वाक्य

Day 26-Sentence of Communication mood -A

Day 27-Sentence of Communication mood -B

Day 28-Composition of Degree-A

Day 29-Composition of Degree-B

Day 30- REVISION 

Hindi to English translation practice -आपने सुना तो होगा हीं practice makes perfect अर्थात अभ्यास से हीं प्रवीणता आती है।यह हिंदी अंग्रेजी अनुवाद पर अक्षरसह लागू होता है , आप जितना हीं अघिक अभ्यास करेंगे, उतना ही अधिक आपमें आत्मविश्वास आएगा, उतनी ही अधिक vocabulary आप सीखेगें।
हालांकि मैंने Hindi to English translation sikhe कोर्स के हरेक lesson में पर्याप्त मात्रा में exercise दे दिया है, फिर भी प्रवीणता लाने को तत्पर छात्रों को Hindi to English translation sikhe 30 dino me कोर्स के 16 वें दिन से Hindi to English translation practice कोर्स आरंभ करने की सलाह दी जाती है।इसे मात्र 15 दिनों के लिए (इसमें अगर  Tense को शामिल नहीं करे तो )बनाया गया है। इसके हरेक lesson में आपको 07 exercise हल करने को मिलेंगे। यहां घ्यान दें आपका मूल कोर्स Hindi to English translation sikhe 30 dino me है आप अतिरिक्त प्रवीणता के लिए Hindi to English translation practice कोर्स को पूरा कर रहें है अतः प्रवीणता के चक्कर में मूल कोर्स Hindi to English translation sikhe 30 dino me से भटकने की गलती ना करें।
यहां 15 दिनों के Hindi to English translation practice कोर्स हरेक दिन का विवरण दिया गया है ।यह आपके मूल कोर्स के साथ 16 वें दिन से लेकर 30 वें दिन तक चलेगा।

Day 16-Hindi to English translation practice 05

Day 17-Hindi to English translation practice 06

Day 18-Hindi to English translation practice 07

Day 19-Hindi to English translation practice 08

Day 20-Hindi to English translation practice 09

Day 21-Hindi to English translation practice 10

Day 22-Hindi to English translation practice 11

Day 23-Hindi to English translation practice 12

Day 24-Hindi to English translation practice 13

Day 25-Hindi to English translation practice 14

Day 26-Hindi to English translation practice 15

Day 27-Hindi to English translation practice 01

Day 28-Hindi to English translation practice 02

Day 29-Hindi to English translation practice 03

Day 30-Hindi to English translation practice 04

अंत में आपसे आग्रह है, किसी भी lesson को और उपयोगी बनाने के लिए कोई भी सुझाव हो तो नि :संकोच comment करें।
आपके सुझाव को जल्द हीं शामिल किया जाएगा।
घन्यवाद।